बिहार : बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

घटना पंडौल के सरिसावपाहि गांव के पास की है. इसके बाद गंभीर हालत में प्रदीप को डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया गया है.

घटना पंडौल के सरिसावपाहि गांव के पास की है. इसके बाद गंभीर हालत में प्रदीप को डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बिहार : बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

घायल पत्रकार

बिहार के मधुबनी में एक दैनिक अखबार के संवाददाता प्रदीप मंडल को रविवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना पंडौल के सरिसावपाहि गांव के पास की है. इसके बाद गंभीर हालत में प्रदीप को डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है. चिकित्सकों ने बताया कि प्रदीप के पेट में गोली लगी है जो किडनी के पास फंस गई है. हालांकि गोली से किडनी को कोई नुकसान नही पहुंचा है पर ऐसी स्थिति में गोली को निकालना खतरे से खाली नही होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : नए राज्यपाल फागू चौहान के आगमन पर CM ने एयरपोर्ट पहुंच की अगवानी

वहीं घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. प्रदीप अभी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है. उसके होश में आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस और प्रदीप के परिजन उसके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं. इस घटना को लेकर प्रदीप के परिजन और मधुबनी के पत्रकारों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. सभी लोग प्रदीप के सकुशल जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.

Source : Abhijit Kumar

bihar sarkar Strike daanapur hospital
      
Advertisment