बीच बाजार धाँय धाँय..दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज...

समस्तीपुर जिले के रिहायशी इलाके मारवाड़ी बाजार के गोलीबारी का लाइव वीडियो सामने आया है.. तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे बदमाशों ने सरेआम पिस्टल से व्यवसायियों में दहशत फैलाने के लिए की अंधाधुंध फायरिंग की है।

समस्तीपुर जिले के रिहायशी इलाके मारवाड़ी बाजार के गोलीबारी का लाइव वीडियो सामने आया है.. तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे बदमाशों ने सरेआम पिस्टल से व्यवसायियों में दहशत फैलाने के लिए की अंधाधुंध फायरिंग की है।

author-image
Mohit Sharma
New Update
Firing

Firing ( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

समस्तीपुर जिले के रिहायशी इलाके मारवाड़ी बाजार के गोलीबारी का लाइव वीडियो सामने आया है.. तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे बदमाशों ने सरेआम पिस्टल से व्यवसायियों में दहशत फैलाने के लिए की अंधाधुंध फायरिंग की है। मकान को कब्जे के लिए लेकर की गई फायरिंग में 2 लोग जख्मी हुए । समस्तीपुर जिले के रिहायशी इलाका मारवाड़ी बाजार से जहां दिनदहाड़े गोलियों के तरटराहट से पूरा इलाका गूंज उठा था। गोलीबारी की वारदात के बाद बाजार के कारोबारियों ने दहशत में पूरे दुकान को बंद कर दिया। इस गोलीबारी की घटना में 2 लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह घटनास्थल पर पुलिस ने कई खोखा बरामद की है। वारदात के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में  पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर कई बार इसे कोई भी दोनों पक्ष में कहासुनी हुई थी। जिसमें समाजिक प्रयास से मामला को शांत करा लिया गया था। लेकिन आज 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस विवादित जमीन पर बने मकान को कब्जा कराने के लिए पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते पूरा इलाका गोलियों की गूंज से गूंजने लगा।

Advertisment

मारवाड़ी बाजार के कारोबारी मोहम्मद जफर हुसैन और मोहम्मद अशरफ के द्वारा बाजार में एक मकान में काम कराया जा रहा था उसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे और मारपीट और गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में इस घटना में गोली लगने से मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद बिलाल जख्मी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

Source : Rajnish Sinha

bihar-news-in-hindi bihar news update Bihar News Hindi bihar news live
      
Advertisment