बिहार के समस्तीपुर सदर अस्पताल में दवा नहीं मिलने से नाराज मरीजों ने जमकर बबाल काटा. आक्रोशित मरीजों ने दरभंगा-पटना मार्ग के सदर अस्पताल के गेट के पास जमकर हंगमा किया. जिसके कारण लगभग आधे घंटे तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा. आक्रोशित मरीजों का कहना है की अस्पताल के दवा काउंटर को 12 बजे निर्धारित समय पर बन्द कर दिया गया था. इस दौरान लगभग डेढ़ सौ से अधिक मरीज दवा काउंटर में कतार में लगे थे. दवा काउंटर बन्द होने से नाराज मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- आज भी बंगाल सरकार के अधीन है ये डैम, झारखंड के लोगों ने चुकाई बड़ी कीमत
इसके बावजूद दवा नहीं मिलने पर मरीज और उसके परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने ही सड़क जाम कर दिया. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने लोंगों को किसी प्रकार समझा कर यातायात शुरू करवाया. वहीं इस मामले पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एएन शाही ने बताया कि ओपीडी में दवा लिखने का और दवा बांटने का समय निर्धारित है. शेष जो बच जाते है, उन्हें चार बजे दिया जाता है.
Source : राजीव सिन्हा