बिहार की राजधानी पटना में बीते गुरुवार को आरपीएम कॉलेज की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी मामले में पुलिस प्रशासन हरकत में आया है. घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी गरिमा मालिक चौक थाना पहुंची. मौके पर पहुंची एसएसपी ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य अपराध है. मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है, जिसके आधार पर पुलिसन ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती
वहीं दूसरी ओर एसएसपी ने कहा की पटना में जितने भी महिला कॉलेज और स्कूल है, उन सभी जगहों पर पुलिस गश्ती कर कड़ी निगरानी रखेगी. साथ ही एसएसपी ने कहा कि लोगों को समाज में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए जागरुक होने की जरूरत है.
Source : Anand Kumar