नहर से महिला समेत 3 बच्चियों के मिले शव, पुलिस को आत्महत्या की आशंका

बरामद शवों में से एक शव महिला का और तीन बच्चों के हैं. नोखा के थाना प्रभारी नरोत्तम चंद ने मीडिया को बताया कि एक ग्रामीण की सूचना के बाद पुलिस ने बक्सर कैनाल के भलुआहीं पईन के पास से चार शव बरामद किए हैं.

बरामद शवों में से एक शव महिला का और तीन बच्चों के हैं. नोखा के थाना प्रभारी नरोत्तम चंद ने मीडिया को बताया कि एक ग्रामीण की सूचना के बाद पुलिस ने बक्सर कैनाल के भलुआहीं पईन के पास से चार शव बरामद किए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
नहर से महिला समेत 3 बच्चियों के मिले शव, पुलिस को आत्महत्या की आशंका

बिहार के रोहतास जिले की घटना

बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र की एक नहर के समीप से मंगलवार को पुलिस ने चार लोगों के शव बरामद किए हैं. बरामद शवों में से एक शव महिला का और तीन बच्चों के हैं. नोखा के थाना प्रभारी नरोत्तम चंद ने मीडिया को बताया कि एक ग्रामीण की सूचना के बाद पुलिस ने बक्सर कैनाल के भलुआहीं पईन के पास से चार शव बरामद किए हैं. बरामद शवों में एक शव महिला का है, जबकि तीन शव बच्चियों के हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Pm Narendra Modi के जीवन पर अब भोजपुरी में फिल्म करेंगे रवि किशन

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हुई है. पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि महिला अपने बच्चों के साथ नहर में कूद गई होगी और चारों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में महिला की उम्र करीब 32 साल है, जबकि लड़कियों की उम्र नौ, सात और एक वर्ष बताई जा रही है. शवों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के थानों को भी इसकी सूचना दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है परंतु पुलिस सभी कोणों पर जांच कर रही है.

Source : आईएएनएस

Bihar bihar police Buxar Rohtas District four bodies recovered Woman Body recovered
      
Advertisment