बिहार में ट्रक और मिनी बस की टक्कर में 3 की मौत, 20 घायल

बिहार में ट्रक और मिनी बस में हुई सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए।

बिहार में ट्रक और मिनी बस में हुई सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बिहार में ट्रक और मिनी बस की टक्कर में 3 की मौत, 20 घायल

बिहार में ट्रक और मिनी बस की टक्कर

बिहार के जमुई जिले के चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक ट्रक और मिनी बस में हुई सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, शेखपुरा जिला के अंबेडकर नगर के रहने वाले कुछ लोग एक मिनी बस में सवार होकर एक बच्चे का मुंडन कराने झारखंड के देवघर जिला में बाबा बैद्यनाथ मंदिर जा रहे थे। इसी बीच बिहार-झारखंड की सीमा पर चंद्रमनडीह क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से मिनी बस की टक्कर हो गई।

चंद्रमनडीह के थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में दो वर्षीय पीयूष कुमार, 50 वर्षीय रामबालक राम और 60 वर्षीय रामसखी देवी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

और पढ़ें: महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में बीजेपी के विधायक और सांसद टॉप पर, आरोपियों को टिकट देने में भी आगे

Source : IANS

Bihar Road Accident
      
Advertisment