Bihar: रोड एक्सीडेंट में सात की मौत, ग्रामीणों का आरोप- पेड़ की वजह से हर बार होता है हादसा, पुलिस काटने नहीं देती

बिहार में बालू लदे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि पेड़ की वजह से हादसा हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bihar Road Accident seven died Villagers accused tree for Accident

बिहार में एक बालू लदे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के कारण दोनों गाड़ियां नहर में गिर गईं. नहर में ट्रक ऊपर तो ऑटो नीचे पड़ा था. एक्सीडेंट में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने बाद में जेसीबी से शव को बाहर निकाला. घटना बिहार की राजधानी पटना की है. 

Advertisment

आक्रोशित लोगों ने सोमवार सुबह मसौढ़ी-नौबतपुर रोड को ब्लॉक कर दिया. उन्होंने शव को करीब तीन घंटे तक रोड पर रखा और मुआवजे की मांग की. स्थानीय लोग हादसे के कारण गुस्से में हैं. लोगों ने कहा कि सड़क किनारे लगे पेड़ के कारण हादसा होता है. पुलिस और लोगों के बीच में पेड़ काटने को लेकर झड़प भी हुई है. पेड़ के कारण कई बार हादसा हुआ है. इसे काटकर हटा देना चाहिए लेकिन पुलिस पेड़ काटने से मना कर रही है. 

अब जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, पटना के मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग के धनीचक मोड़ पर बालू से लदा एक रविवार रात ट्रक ऑटो से भिड़ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद एक महिला और उसकी दो साल की बच्ची लापता है. जेसीबी की सहायता से उनकी तलाश की जा रही है.

मसौढ़ी एसडीओ नव वैभव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. देर रात हादसा हुआ. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया. हमने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया है. 

ऑटो में सवार सभी लोग मजदूर

जानकारी के अनुसार, ऑटो सवार सभी लोग मजदूर थे. वे पटना से मजदूरी करके ऑटो अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पितवांस जा रहे ट्रक का एक्सेल टूट गया और ट्रक असंतुलित होकर ऑटो पर गिर गया. ऑटो में सवार नौ लोगों में से सात की मौत हो गई है. दो लोग लापता है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: समस्तीपुर में तीन बच्चों के शव कुएं मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने मां को हिरासत में लिया

मृतकों की हुई पहचान

सात मृतकों में से पांच की पहचान हो गई है. मरने वालो में मतेंद्र बिंद (25) निवासी डोरीपर, विनय बिंद (30) निवासी डोरीपर, उमेश बिंद (38) निवासी डोरीपर, रमेश बिंद (52) निवासी डोरीपर और ऑटो ड्राइवर सुशील कुमार (35) निवासी हांसाडीह शामिल है. हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है.  

 

 

Bihar accident Bihar
      
Advertisment