बिहार विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां शनिवार को हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां शनिवार को हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां शनिवार को हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि अगला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव में राजद को मिली हार पर मंथन किया गया तथा पार्टी की मजबूती पर चर्चा की गई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.

Advertisment

पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने बैठक में कहा, 'अगले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ही पार्टी के नेता होंगे. उनके ही नेतृत्व में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और तेजस्वी ही पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.'

इससे भी पढ़ें:कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी तो बीएस येदियुरप्‍पा होंगे मुख्‍यमंत्री: सदानंद गौड़ा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने भी इस घोषणा का समर्थन किया और कहा कि पार्टी तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में शायद ही कोई नेता है, जिसने तेजस्वी जितनी 235 से ज्यादा चुनावी सभाएं की हो. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की सामाजिक और राजनीतिक स्वीकार्यता है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे.

गौरतलब है कि शुक्रवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर पार्टी के नेता असहज थे.

HIGHLIGHTS

  • आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई
  • तेजस्वी यादव को बनाया मुख्यमंत्री उम्मीदवार
  • आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई

RJD Tejashwi yadav bihar-assembly-election bihar-election RJD leader Tejashwi Yadav
Advertisment