'हम केवल बुमराह और कोहली की बात करते हैं', पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
Anti Ragging New Rule: जूनियर्स के साथ अगर किया ऐसा काम तो होगी कड़ी कार्रवाई, यूनिवर्सिटी को UGC के नए आदेश
लॉर्ड्स में कैसा है जोफ्रा आर्चर का टेस्ट रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा IND vs ENG के बीच तीसरा टेस्ट
मोबाइल पर यह चीज देख रहे हैं युवा, यहां बढ़ रहा है इंटरेस्ट
“संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास
ये हैं भारत के सबसे सस्ते विश्वविद्यालय, जहां MBBS और इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में भी लगती है मामूली फीस
आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है Morning Anxiety, सुबह उठते ही होता है ऐसा फील
Weather Update: आज दिल्ली सहित इन प्रदेशों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
रेलवे ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन के सामने अचानक आ गई बच्चों से भरी स्कूल बस, फिर जो हुआ...देखें वीडियो

बिहार के विधायक की खौफनाक धमकी, 'जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे', कौन है निशाना?

Bihar News: बिहार में एक आरजेडी विधायक इस वक्त खूब चर्चा में हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है रहा है, जिसमें सरेआम धमकी दे रहे हैं कि बाहर नहीं तो जेल के अंदर ही तुमको...

Bihar News: बिहार में एक आरजेडी विधायक इस वक्त खूब चर्चा में हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है रहा है, जिसमें सरेआम धमकी दे रहे हैं कि बाहर नहीं तो जेल के अंदर ही तुमको...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
RJD MLA izhar asfi

बिहार के RJD विधायक इजहार असफी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह केस कर शिक्षक को जेल भेजकर वहां अपने गुंडों से पिटवाने की धमकी दे रहे हैं. वीडियो में वो कानून को अपने हाथ में लेकर बोलते दिख रहे हैं कि क्या सोचते हो केस होगा, जेल जाएंगे, दो दिन में बेल करवा लेंगे. उसी 2 दिन में तुम्हारा गत करवा देंगे.

Advertisment

बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा वीडियो विधायक के बेटे मुहम्मद इम्तियाज असफी ने ही अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से खुद वायरल किया है. इसके साथ ही उसने अपने विधायक पिता को भी टैग किया है. 

क्या था पूरा विवाद

दरअसल, पूरा मामला किशनगंज जिले का है. यहां कोचाधामन प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय अहमदनगर मोधो में पदस्थापित शिक्षक ने स्कूली छात्र की पिटाई कर दी थी. इसके बाद 31 जुलाई 2024 को विधायक इजहार असफी इंसाफ करने के लिए स्कूल पहुंचे थे. 

इसी दौरान उन्होंने आरोपी शिक्षक को धमकी भरे लहजे में कहा कि दो दिन में जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पता है ना 90 परसेंट आदमी जेल में जो बंद हैं, हमी लोगों के हैं. इसमें चोर है, बदमाश है, लुच्चा है लफंगा, बदमाश और हत्यारा सब है. बाहर में तुम्हारा कुछ नहीं होगा तो जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे.

जेडीयू के पूर्व विधायक ने की मामले की निंदा

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद राजद विधायक की जमकर किरकिरी हो रही है तो राजद विधायक ने वीडियो को ठीक से देखने की सलाह दे दी। इजहार आसफी ने सफाई देते हुए कहा कि क्या बोले हैं हम और क्या सुनाई दे रहा है. उसमें डिफरेंस समझ आ जाएगा. कोई खास बात नहीं है. वहीं, दूसरी ओर इस पूरे मामले पर जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वीडियो की निंदा करते हुए कहा कि कानून की नजर में चाहे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विधायक हो सभी लोग बराबर हैं और इस तरह का बयान देना निंदनीय है.

यह भी पढ़ें: 'CM नीतीश कुमार गिड़गिड़ाने वाले नेता नहीं है, तेजस्वी अनाप-शनाप बोल रहे', JDU नेता का बड़ा बयान

Bihar RJD
      
Advertisment