बिहार में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. बिहार के बक्सर में 7 साल की मासूम के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है. मामला सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपित किशोर ने कबूल किया कि उसने दुष्कर्म किया है. वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है.
स्कूल में किया दुष्कर्म
मामले की जानकारी देते हुए बक्सर महिला थानाध्यक्ष सुशीला कुमारी ने बताया कि दुष्कर्म की यह घटना शनिवार शाम की है. कोरानसराय थानाक्षेत्र के एक गांव की 7 साल की मासूम बच्ची गांव में ही मौजूद दुकान पर नमकीन खरीदने के लिए गई थी. तभी गांव के ही एक 15 वर्षीय किशोर ने बच्ची को अकेले देख उसे बहला-फुसला कर पास ही मौजूद बंद पड़े स्कूल में ले गया. वहां उसने जबरन घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद वह रोती-बिलखती बच्ची को छोड़कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लेने पिता लालू यादव से मिलने तेजस्वी हुए रवाना
इसक बाद बच्ची किसी प्रकार अपने घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. माता-पिता तुरंत उसे लेकर कोरानसराय थाना पहुंचे. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीडि़त बच्ची के साथ परिजनों को महिला थाना भेजने के साथ ही पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गई.एसपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
आरोपी ने कबूला अपराध
महिला थाना में मुकदमा दर्ज करने के बाद बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई. पुलिस पूछताछ में किशोर ने आरोपों को कबूल कर लिया. अब महिला पुलिस द्वारा बच्ची का कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है.
Source : News Nation Bureau