पलायन व बेरोजगारी से जूझ रहे बिहार में बुलंद हुआ नया नारा 'वापस बिहार आइए'

बिहार की पलायन, बेरोजगारी, नक्सली आतंक वाली तस्वीर को बिहार सरकार बदलने की तैयारी में जुट गई है. अब बिहार की सरकार इस प्रयास में है कि बिहार से बाहर गए लोग लौट आएं. पटना में बुधवार को निवेशकों के बीच बिहार सरकार ने एक नई शुरुआत की.

बिहार की पलायन, बेरोजगारी, नक्सली आतंक वाली तस्वीर को बिहार सरकार बदलने की तैयारी में जुट गई है. अब बिहार की सरकार इस प्रयास में है कि बिहार से बाहर गए लोग लौट आएं. पटना में बुधवार को निवेशकों के बीच बिहार सरकार ने एक नई शुरुआत की.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Bihar invester meet

पलायन से जूझ रहे बिहार में बुलंद हुआ नया नारा 'वापस बिहार आइए'( Photo Credit : News Nation)

बिहार की पलायन, बेरोजगारी, नक्सली आतंक वाली तस्वीर को बिहार सरकार बदलने की तैयारी में जुट गई है. अब बिहार की सरकार इस प्रयास में है कि बिहार से बाहर गए लोग लौट आएं. पटना में बुधवार को निवेशकों के बीच बिहार सरकार ने एक नई शुरुआत की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बिहार से बाहर गए लोगों और इन्वेस्टर्स को बिहार आने का न्यौता दिया. टेक्सटाइल और लैदर पॉलिसी 2022 की शुरुआत की गई है. इसके तहत राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार ने बहुत से प्रोत्साहन सुविधाओं का भी ऐलान किया है. राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में टेक्सटाइल और लेदर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हमने देश की सबसे बेहतरीन पॉलिसी तैयार की है. इस पॉलिसी के तहत पूंजीगत अनुदान, रोजगार अनुदान, विद्युत अनुदान, फ्रेट अनुदान, पेटेंट अनुदान समेत कई तरह की इंसेंटिव का प्रावधान किया गया है, जिससे देश भर के टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जुड़े कारोबारियों, उद्योगपतियों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और बिहार देश का टेक्सटाइल और लेदर उद्योगों का हब बन सकेगा.

Advertisment

निवेशकों ने सरकार की पॉलिसी को सराहा
नए पॉलिसी के तहत औद्योगिक इकाइयों के लिए काफी मददगार साबित होंगी. इसमे ऋण पर 10 प्रतिशत तक का ब्याज अनुदान, एसजीएसटी पर 100 प्रतिशत की छूट, सभी पात्र इकाइयों को प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष 20 हजार रुपए का कौशल विकास अनुदान, स्टाम्प शुल्क/निबंधन पर 100 फीसदी की छूट, भूमि संपरिवर्तन पर भी 100 फीसदी की छूट जैसे कई प्रावधान है, जो बिहार में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करेंगे. इस खास मौके पर पहुंचे निवेशक भी काफी उत्साहित दिखे. रूपा कम्पनी से आए विकास अग्रवाल ने कहा कि आपके लीडरशिप में बिहार ने काफी विकास किया है. जीडीपी कॉन्स्टेंट है और बिहार की पहचान बदली है. हर इन्वेस्टर चाहता है security of capital and growth opportunities, अब बिहार में हो. उन्होंने कहा कि नई पॉलिसी देश के बेहतरीन पॉलिसी में से एक है. रूपा एंड कंपनी इसका लाभ उठाना चाहेगी और हम बिहार में एक्सप्लोर करेंगे. एक और निवेशक संजय कुमार जैन का मानना था की इन्वेस्टर को कॉन्फिडेंस चाहिए,यहां की पॉलिसी ग्रेट पॉलिसी है. employment के सबसे बड़े जेनरेटर टेक्सटाइल और लेदर इंडस्ट्री हैं. बिहार के लोग बाहर जाते हैं. हमारे यूनिट में दूसरे राज्य में काम कर रहे हैं. उन्हें हम अब बिहार में ही मौका देंगे और यहीं पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएंगें.

मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी खुश दिखे, मगर उनके अंदर संशय ज्यादा दिखा. उन्होंने कहा कि हम assure करते हैं इन्वेस्टर्स सुझाव दें. हम लोग हर मुमकिन मदद करेंगे. जमीन की बात हो या धन की, इसमें मदद करेंगे. किसी को बाहर नहीं जाना होगा. हम लोग पहले भी बहुत कोशिश किए मगर कुछ हुआ नहीं था. अब तेजी से बातें बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी बहुत मेहनत किया है. लोगों से देशभर में मुलाकात की हैं. हम चाहेंगे ये देशभर में यूं ही घूमते रहे और लोगों को बुलाएं. यहां लोगों को अब काम करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों ने मदद की तो बिहार भी आगे बढ़ जाएगा. इसको मत भूलिएगा कि बिहार सबसे पुरानी जगह है. इसको एक बार फिर से आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य में तेजी से काम हो रहा है. उद्योग के क्षेत्र में भी कुछ हो जाए तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार एक दिन नम्बर एक पर होगा. इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि सब मिलकर बुलंदी के साथ काम कीजिए. उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों की घर वापसी की मुहिम चलाई जा रही मगर ये कारगर कितना होगा ये तो वक़्त तय करेगा.

HIGHLIGHTS

  • नई नीति और नए योजनाओं के साथ निवेशकों को लुभाने में जुटी बिहार सरकार
  • सीएम ने नई नीतियों का एलान कर बाहर रहने वालों से आने का किया आह्वान

Source : Rajnish Sinha

Bihar News Nitish Kumar CM Nitish Kumar CM Nitish Kumar News bihar investor summit
      
Advertisment