बक्सर से टाटा नगर जा रही दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई है. यह हादसा पुरुलिया के आद्रा डिवीजन के छर्रा स्टेशन के करीब हुआ. ये ट्रेन टाटानगर जा रही थी. अचानक एक जनरल बोगी में आग लग गई. इस पर चालक ने तुरंत ट्रेन को घटनास्थल पर रोक दिया. बाद में रेलवे पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने आग बुझाने काम शुरू किया.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि रेलवे पुलिस और दमकल कर्मियों का अनुमान है कि आग ओवरहीटेड तारों से शार्ट सर्किट की वजह से लगी. दमकल विभाग के कर्मियों के अनुसार, पहले आग ट्रेन के शौचालय में लग गई. इसके बाद रेलवे कर्मियों की तत्परता के कारण सुपरफास्ट एक्सप्रेस के उस बोगी को अलग कर दिया गया. बाद में ट्रेन को छर्रा स्टेशन की ओर भेजने की कोशिश हो रही है. यहां से ट्रेन टाटानगर के लिए जाएगी.
आग लगने पर बोगी छोड़कर भागे यात्री
यह ट्रेन बक्सर से दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर निकली थी. मगर पुरुलिया आने से पहले ही छर्रा स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन के एक कोच के वॉशरूम में आग लग गई. आग लगने के बाद यात्री अपनी जान बचाने को लेकर बोगी से भागने लग गए. यहां पर अफरा-तफरी का माहौल दिखाई देने लगा. इसके बाद चेन पुलिंग करके लोगों ने ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद तुरंत ड्राइवर को सूचना दी.
गुजरात में बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भी लगी थी आग
इससे पहले भी एक हादसे में गुजरात के अहमदाबाद में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भी भयानक आग लगी थी. इस घटना के बाद आपातकालीन सेवाएं पहुंचाई गईं. दमकलकर्मियों ने आग को बुझा दिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने जानकारी दी कि निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत में आग लगने की सूचना मिली. एजेंसी के अनुसार,अस्थायी शटरिंग के काम के समय निकली वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी.