बिहार की बिजली आपूर्ति क्षमता बढ़कर 11,346 मेगावाट हो जाएगी: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के सात लक्ष्यों के तहत हर घर बिजली के अंतर्गत प्रदेश के बिजली रहित सभी गांवों और सभी 1,06,249 टोलों और बसावटों के इच्छुक परिवारों को बिजली कनेक्शन देने के लक्ष्य को 25 अक्टूबर 2018 को ही पूरा कर लिया गया

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के सात लक्ष्यों के तहत हर घर बिजली के अंतर्गत प्रदेश के बिजली रहित सभी गांवों और सभी 1,06,249 टोलों और बसावटों के इच्छुक परिवारों को बिजली कनेक्शन देने के लक्ष्य को 25 अक्टूबर 2018 को ही पूरा कर लिया गया

author-image
Aditi Sharma
New Update
बिहार की बिजली आपूर्ति क्षमता बढ़कर 11,346 मेगावाट हो जाएगी: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव

बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि राज्य की कुल बिजली आपूर्ति क्षमता वर्तमान के 10,930 मेगावाट से बढ़कर 11,346 मेगावाट हो जाएगी जिससे प्रदेश के लोगों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सके.

Advertisment

बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए ऊर्जा विभाग के 88 अरब 94 करोड़ 31 लाख 85 हजार रुपये के आय-व्यय पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए बिजेंद्र ने कहा कि राज्य की कुल बिजली आपूर्ति क्षमता वर्तमान के 10,930 मेगावाट से बढ़कर 11,346 मेगावाट की जाएगी जिससे प्रदेश के लोगों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें: आरटीआई से खुलासा: शिकारियों ने 139 काले हिरणों को मार डाला

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सात लक्ष्यों के तहत हर घर बिजली के अंतर्गत प्रदेश के बिजली रहित सभी गांवों और सभी 1,06,249 टोलों और बसावटों के इच्छुक परिवारों को बिजली कनेक्शन देने के लक्ष्य को 25 अक्टूबर 2018 को ही पूरा कर लिया गया.

वैसे इच्छुक उपभोक्ता जो नये टोलों या बसावटों में बस रहे हैं उन्हें भी बिजली कनेक्शन देने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बिजेंद्र ने बताया कि 26 जून तक कृषि के पटावन के लिए प्राप्त वैध आवेदनों पर मिशन मोड में इस साल के दिसंबर तक बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 55 प्रखंड के 18 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं और नये आवेदकों के लिए राज्य में सुविधा नामक सिंगल विंडो हेल्पडेस्क की शुरुआत पेसू प्रक्षेत्र के 12 प्रमंडलों में की गयी है. शेष बिजली आपूर्ति प्रमंडलों में भी इसे लागू कराया जाएगा. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्य मंत्री के जवाब के बीच ही सदन से वॉकआउट कर गए थे.

Modi Government bihar power supply power connection in villages bijendra yadav power connection
      
Advertisment