बिहार के बेगूसराय में मरकज़ी वज़ीर गिरिराज सिंह के लापता होने को पोस्टर लगे हैं. मकामी लोगों का कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान गिराराज सिंह को अपने लोगों की सुध लेनी चाहिए थी लेकिन वो लापता हैं जिसके लिए उन्होंने पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर पर लिखा है,'गिराराज सिंह लापता हैं'
लापता के पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस के साबिक ज़िला सद्र सार्जन सिंह के तौर पर हुई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना काल के दौरान एमपी के लापता होने से नाराज़ हो कर पोस्टर लगाया है. पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने लिखा कि एमपी के तलाशने वाले को 10 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Flood : कोसी नदी का ग्रास बना बच्चों का स्कूल, बाढ़ के डर से रात में जाग रहे लोग
बेगूसराय के 24 मकामात पर इन पोस्टर्स को लगाया है. डीएम दफ्तर से लेकर जीवी रोड, कचहरी रोड जैसे तमाम अहम इलाकों में गिरिराज सिंह के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं.
Source : News Nation Bureau