Ashwini Choubey News: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच बीजेपी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद अश्विनी चौबे चर्चा में हैं. उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही है. वहीं उनका एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अश्विनी चौबे कहते नजर आ रहे हैं कि, ''पार्टी ने क्या समझा-नहीं समझा यह हम नहीं जानते हैं, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी थे जो चुनाव के बाद नंगे होंगे. अभी नामांकन बाकी है, बहुत कुछ होने वाला है, चिंता मत करो, कुछ भी होगा मंगलमय होगा.'' अब उनके इस वायरल वीडियो ने बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.
यह भी पढ़ें- RJD प्रत्याशी अर्चना रविदास का Video वायरल, जमुई सीट से लड़ रही चुनाव
अश्विनी चौबे ने अपने उत्तराधिकारी पर भी दिए बयान
आपको बता दें कि अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि, ''कुछ लोगों ने कहा कि मैं ही उनका उत्तराधिकारी हूं तो सुन लो कान खोलकर-अश्विनी चौबे का उत्तराधिकारी सिर्फ एक ही विकल्प है. वह भी अश्विनी चौबे ही है चाहे वह हमारे बेटे हो या बहू हो. हमारा उत्तराधिकारी कोई नहीं हो सकता है. जीवन में अपने लिए कभी हाथ नहीं फैलाया है और अंतिम सांस तक हाथ नहीं फैलाऊंगा. यही हमारी पूंजी है. लोगों ने कहा आपका टिकट कट गया है. समाचार पत्रों में सुनने को मिला. शायद आप ब्राह्मण थे इसलिए आपको नहीं मिला, ब्राह्मण जाति नहीं होता, ब्राह्मण संस्कार होता है. यह नकली लोग कान खोलकर सुन लो.''
'अश्विनी चौबे ही बक्सर में दिखाई देगा' - सांसद
वहीं आपको बता दें कि इसको लेकर आगे सांसद ने कहा कि, ''बक्सर वासियों आपका मैंने नमक खाया है. पूर्वजों की धरती पर पूर्वजों का नमक खाया हूं, इसलिए बक्सर को कभी छोड़ नहीं सकता. बक्सर हमारा कर्मभूमि है और पूर्वजों की भूमि है. बक्सर कैसे छोड़ सकता हूं? आप चिंता मत करिए, मैं ही रहूंगा बक्सर में- मैं ही रहूंगा. आपका बेटा आपका भाई अश्विनी चौबे ही बक्सर में दिखाई देगा. तमाम अफवाह फैलाने वाले जितने भी लोग हैं वह ध्वस्त हो जाएंगे.'' इसके साथ ही बता दें कि बीजेपी ने इस बार बक्सर लोकसभा सीट से मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है. इस बार अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- बक्सर से क्या अश्विनी चौबे BJP के साथ करेंगे खेला
- 'अश्विनी चौबे ही बक्सर में दिखाई देगा' - सांसद
- अश्विनी चौबे ने अपने उत्तराधिकारी पर भी दिए बयान
Source : News State Bihar Jharkhand