logo-image

पटना पहुंची ED की टीम तो एक्शन में आए डिप्टी CM सम्राट चौधरी, जानें क्या कहा

लालू पटना स्थित ईडी दफ्तर जा सकते हैं. दिल्ली से ईडी के अधिकारी पटना पहुंच गये हैं. ये अधिकारी लालू से पूछताछ कर सकते हैं. वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''तेजस्वी बताएं आखिर इतने कम समय में इतनी संपति कहां से आई है.''

Updated on: 29 Jan 2024, 03:16 PM

highlights

  • पटना पहुंची ED की टीम 
  • एक्शन में दिखें डिप्टी CM सम्राट चौधरी
  • कहा- ''तेजस्वी बताएं इतनी संपति कहां से आई है.''

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ लैंड फॉर जॉब्स मामले में ईडी आज लालू यादव से पूछताछ कर सकती है. 11 बजे अधिकारियों की टीम राबड़ी आवास जाकर लालू से पूछताछ कर सकती है. बता दें कि पहले खबर आ रही थी कि लालू पटना स्थित ईडी दफ्तर जा सकते हैं. दिल्ली से ईडी के अधिकारी पटना पहुंच गये हैं. ये अधिकारी लालू से पूछताछ कर सकते हैं. वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''तेजस्वी बताएं आखिर इतने कम समय में इतनी संपति कहां से आई है.''

वहीं आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''लालू जी ऐसे नेता हैं जो खुद मुख्यमंत्री थे और केंद्र में उन्हीं की पार्टी के प्रधानमंत्री थे, देवगौड़ा जी और इंद्र कुमार गुजराल जी, इसके बावजूद उनकी पार्टी ने सीबीआई जांच करवा कर उनको जेल में डाला. किसी दूसरे पार्ट किसी दूसरे पार्टी ने ऐसा नहीं किया है. लालू जी जब रेल मंत्री हुए तो गरीबों को जो नौकरी मिलना था उसके बदले जमीन लेने का काम किया, जमीन घोटाला किया दूसरा जब वह मुख्यमंत्री थे तो चारा खा गए तो देश की जनता जानती है कि यह भ्रष्टाचारी लोग हैं, भ्रष्टाचार उनके लिए गहना है.''

यह भी पढ़ें: Bihar Politics Crisis: सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा होंगे बिहार के डिप्टी सीएम

आपको बता दें कि आगे सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि, ''बिहार के युवा को हमारे छोटे भाई तेजस्वी यादव ने क्या सीख दिया मुझे नहीं मालूम है, लेकिन मैं जरूर यह आग्रह करूंगा तेजस्वी यादव जी से कि वह यह मेकैनिज्म बिहार की जनता को बताएं कि आखिर कैसे डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति कैसे बन गया? अगर लालू प्रसाद यादव का 'हां' परिवार इस तंत्र को बताता है तो हम सभी उनके साथ खड़े होंगे. सिर्फ डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति कैसे बन सकते हैं सिर्फ इतना वह हमको बता दें?''

इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार में एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बना ली है. नई सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां एक तरफ ढोल-बैंड बज रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में कुछ दिनों पहले तक उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जांच एजेंसी का शिकंजा बढ़ता दिख रहा है. साथ ही जांच एजेंसी ईडी की टीम 29 जनवरी की सुबह पटना पहुंच चुकी है, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली जोन शाखा 29 जनवरी को पूछताछ करेगी.