CM नीतीश के बयान पर फिर मचेगा बवाल, सुन आगबबूला हो जाएंगे लालू परिवार!

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार (19 अप्रैल) को बिहार की चार सीटों पर वोटिंग हुई, जिसके बाद अब दूसरे चरण के मतदान के लिए नेताओं ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है.

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार (19 अप्रैल) को बिहार की चार सीटों पर वोटिंग हुई, जिसके बाद अब दूसरे चरण के मतदान के लिए नेताओं ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
CM Nitish Kumar  Lalu Yadav

CM नीतीश कुमार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार (19 अप्रैल) को बिहार की चार सीटों पर वोटिंग हुई, जिसके बाद अब दूसरे चरण के मतदान के लिए नेताओं ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए कटिहार के डुमरिया पहुंचे, यहां उन्होंने एक बार फिर लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. बता दें कि कटिहार के डुमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, ''लालू प्रसाद यादव ने बहुत बच्चे पैदा कर दिए, इतना नहीं करना चाहिए. इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए था.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 46.32 फीसदी मतदान, जानिए किसका पलड़ा भारी

'पति-पत्नी की सरकार ने 15 साल में बिहार को गर्त में धकेला' - नीतीश कुमार

आपको बता दें कि आगे नीतीश कुमार ने कहा कि, ''पति-पत्नी की सरकार ने 15 साल में बिहार को गर्त में धकेला. मुसलमान को भी कुछ नहीं दिया. भाजपा के साथ हमारा रिश्ता 1995 से ही है. 10 लाख नौकरी 2020 में शुरू सात निश्चय 2 का हिस्सा है. तेजस्वी यादव हमारे ही काम का क्रेडिट ले रहे हैं. हर जगह झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं.''

कटिहार में कब होगा चुनाव

वहीं आपको बता दें कि कटिहार में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होने वाला है. इस सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर और जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी मैदान में हैं.

'बिहार में पहले कायम था जंगलराज' - सीएम नीतीश कुमार 

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने इशारे-इशारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि, ''बिहार में पहले जंगलराज कायम था. उनके नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ. शिक्षा, सड़क, अस्पताल हो या आवास सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है.''

दूसरे चरण में किसके बीच होगा मुकाबला

लोकसभा सीट का नाम

बिहार NDA

महागठबंधन 

मतदान / रिजल्ट

किशनगंज मास्टर मुजाहिद (JDU) मोहम्मद जावेद (कांग्रेस 26 अप्रैल / 04 जून
कटिहार दुलालचंद गोस्वामी (JDU) तारिक अनवर (कांग्रेस) 26 अप्रैल / 04 जून
पूर्णिया संतोष कुशवाहा (JDU) बीमा भारती (RJD) 26 अप्रैल / 04 जून
भागलपुर अजय मंडल (JDU) अजीत शर्मा (कांग्रेस) 26 अप्रैल / 04 जून
बांका गिरधारी यादव (JDU) जयप्रकाश नारायण यादव (RJD) 26 अप्रैल / 04 जून

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कुमार ने लालू यादव पर बोला व्यक्तिगत हमला
  • नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के नौकरी के दावे पर भी दिया जवाब
  • 'बिहार में पहले कायम था जंगलराज'- नीतीश कुमार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics CM Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics Tejashwi yadav Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Rabri Devi Lok Sabha elections 2024 in Bih
      
Advertisment