Bihar Politics: तेजस्वी यादव के आरोपों पर CEC ज्ञानेश कुमार का बयान, कही ये बात, सुनिए

Bihar Politics: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ रहा है और आगे भी रहेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Politics: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ रहा है और आगे भी रहेगा.

Bihar Politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए जाने के बाद अब चुनाव आयोग की ओर से कड़ा जवाब सामने आया है. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा. उन्होंने इसे हर भारतीय के लिए "गर्व की घड़ी" बताया.

Advertisment

सियासी हलकों में हलचल

तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक बयान में चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनावों में ईवीएम से छेड़छाड़ और प्रशासनिक दबाव के जरिए परिणाम प्रभावित किए गए. उनके इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी थी.

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारा संस्थान निष्पक्षता और पारदर्शिता के मूल सिद्धांतों पर चलता है. भारत में हर नागरिक को मतदान का अधिकार है और हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हर एक वोट सुरक्षित और प्रभावी रूप से दर्ज हो."

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना एकमात्र उद्देश्य

ज्ञानेश कुमार ने आगे कहा कि चुनाव आयोग का एकमात्र उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है. आयोग की पूरी मशीनरी इसी मिशन पर कार्यरत रहती है. उन्होंने आगे कहा "हर भारतीय को इस पर गर्व होना चाहिए कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक हैं और यहां पर चुनाव इतनी बड़ी संख्या में सफलतापूर्वक कराए जाते हैं," .

चुनाव आयोग की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब विपक्ष के कुछ नेता चुनावों की प्रक्रिया को लेकर संदेह जता रहे हैं. हालांकि, आयोग द्वारा अब तक घोषित चुनाव परिणामों को लेकर कोई बड़ा कानूनी विवाद सामने नहीं आया है. ज्ञानेश कुमार का यह बयान साफ संकेत देता है कि चुनाव आयोग अपने कामकाज को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है और किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में आने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आया अपडेट, पटना में ECI की मीटिंग, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले हो गया बड़ा खेला, इस नेता ने बदल ली पार्टी

state News in Hindi Bihar Politics Tejashwi yadav bihar-elections Bihar Assembly Elections CEC
Advertisment