logo-image

गिरिराज सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा- 'BJP में चिंतित हैं केंद्रीय मंत्री'

एक तरफ देश की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तेजस्वी यादव को लेकर दिए गए बयान के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है.

Updated on: 23 Dec 2023, 04:13 PM

highlights

  • गिरिराज सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार
  • कहा- 'गिरिराज सिंह फ्लाइट में थे चिंतित
  • 'बीजेपी में भविष्य को लेकर चिंतित हैं केंद्रीय मंत्री'

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ देश की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तेजस्वी यादव को लेकर दिए गए बयान के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है. गिरिराज सिंह के बयान पर अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कस्ते हुए कहा है कि, ''गिरिराज सिंह दिल्ली से पटना जाते वक्त प्लेन में उनके बगल वाली सीट पर बैठे थे, वो बीजेपी और मोदी सरकार में अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.''

आपको बता दें कि पिछले गुरुवार को संयोगवश गिरिराज सिंह, लालू यादव और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया वालों ने गिरिराज सिंह से सवाल किया कि, ''आखिर दोनों नेताओं के बीच में क्या बात हुई?'' तो उन्होंने ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, ''लालू जी ने कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए बगैर बिहार नहीं चलेगा.''

यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

वहीं मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह के दावे को खारिज करते हुए उनके बयान को काल्पनिक बताया. तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''सच तो यह है कि गिरिराज सिंह मेरे बगल में बैठे थे.'' इसके साथ ही बीजेपी नेता के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि, ''यह गिरिराज सिंह का एक संवेदनहीन और काल्पनिक दावा है. वो विमान में मेरे बगल में बैठे थे और मेरे पिता दूसरी तरफ बैठे थे.''

गिरिराज सिंह के तंज पर तेजस्वी का जवाब

आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''लालू प्रसाद यादव और गिरिराज सिंह के बीच बातचीत मटन की दावत पर केंद्रित थी. ''उन्होंने लालू यादव से पूछा कि मटन कब खिला रहे हैं?'' इसके जवाब में उनके पिता ने जवाब देते हुए कहा कि, आप तो झटका मटन खाने वाले हैं. हम इसकी व्यवस्था करने की पूरी कोशिश करेंगे और फिर आपको बताएंगे.'' बता दें कि लालू यादव के इस जवाब को अब गिरिराज सिंह के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने हाल ही में अपने लोकसभा क्षेत्र बेगुसराय में हलाल मीट का विरोध किया था और अपने समर्थकों से सिर्फ झटका मीट खाने की अपील की थी. लालू यादव के जवाब को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने दावा किया कि यात्रा के दौरान गिरिराज सिंह इस बात को लेकर काफी चिंतित थे कि आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा या नहीं. उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि केंद्र सरकार में किसी भी मंत्री के पास वास्तविक शक्ति नहीं है.