/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/04/tejashwi-video-15.jpg)
तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है, वहीं अररिया लोकसभा के सिमरा थाना क्षेत्र में भाषण खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव बगल के शौचालय गए. इसी क्रम में उनके पैर में मोच आ गयी और थोड़ी देर दर्द हुआ तो वह अचानक लड़खड़ा गये. इसके बाद जब कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को लड़खड़ाते हुए देखा तो कुछ देर के लिए सभी स्तब्ध रह गए. इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया और फिर अपने साथियों की मदद से हेलीकॉप्टर तक ले गए. अब तेजस्वी यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, RJD पर भी साधा निशाना
RJD के कार्यकर्ताओं ने दी जानकारी
आपको बता दें कि जब राजद के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का हालचाल जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि पेशाब करने के दौरान उनके नेता के पैर में थोड़ा खिंचाव आ गया, लेकिन वह बिल्कुल ठीक हैं और वह अपने दोनों पैरों पर चलकर हेलीकॉप्टर तक गए. वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त उनके पैर में मोच आ गई है.
बिहार यशस्वी नेता युवाओं के आदर्श श्री @yadavtejashwi जी के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं। pic.twitter.com/i7kdbk6SSW
— Raman Yadav (@RamanYadav_RJD) May 3, 2024
तेजस्वी यादव मिथिलांचल में कर रहे हैं कैंप
वहीं आपको बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार बिहार में चुनावी सभाएं कर रहे हैं और एनडीए पर जमकर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मंच साझा कर रहे हैं.बता दें कि तेजस्वी यादव फिलहाल मिथिलांचल में कैंप कर रहे हैं, यहां तेजस्वी यादव अगले 4 दिनों तक दरभंगा में रहेंगे और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे. दरभंगा और उजियारपुर सीट पर 13 मई को मतदान होना है. इसके अलावा 20 मई को सीतामढी और मधुबनी सीट पर चुनाव होना है, जबकि शनिवार को पीएम मोदी दरभंगा में रैली को संबोधित करेंगे.
बिहार में तीसरे फेज में 54 प्रत्याशी मैदान में
आपको बता दें कि तीसरे चरण में सभी पांच लोकसभा क्षेत्रों में 54 उम्मीदवार मैदान में हैं जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन 54 उम्मीदवारों में से तीन महिला उम्मीदवार हैं जबकि 51 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 19 उम्मीदवार निर्दलीय हैं, जबकि 21 उम्मीदवार छोटी पार्टियों और संगठनों से हैं. बड़ी पार्टियों से कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि 3 उम्मीदवार जेडीयू से हैं, एक उम्मीदवार बीजेपी से है और एक उम्मीदवार चिराग पासवान की एलजेपी राम विलास पार्टी से है.
इसके अलावा आपको बता दें कि सभी 5 सीटों पर राजद से तीन, कांग्रेस से एक, कम्युनिस्ट पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी से एक उम्मीदवार मैदान में हैं. जहां सुपौल में सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं मधेपुरा में सबसे कम 8 उम्मीदवार मैदान में हैं.
HIGHLIGHTS
- मंच से लड़खड़ाते हुए नीचे उतरते तेजस्वी यादव
- मौजूद कार्यकर्ताओं ने जाना हाल
- तेजस्वी यादव मिथिलांचल में कर रहे हैं कैंप
Source : News State Bihar Jharkhand