तेजस्वी की सभा में गाली-गलौज पर सम्राट चौधरी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- '...होगी सख्त कार्रवाई'

बिहार में इस समय सियासी पारा हाई है, सभी पार्टियां एक दूसरे पर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच तेजस्वी यादव की सभा में हुई गाली-गलौज ने बिहार के सियासी गलियारों में और हलचल मचा दी है.

बिहार में इस समय सियासी पारा हाई है, सभी पार्टियां एक दूसरे पर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच तेजस्वी यादव की सभा में हुई गाली-गलौज ने बिहार के सियासी गलियारों में और हलचल मचा दी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Politics Samrat Chaudhary

तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: बिहार में इस समय सियासी पारा हाई है, सभी पार्टियां एक दूसरे पर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच तेजस्वी यादव की सभा में हुई गाली-गलौज ने बिहार के सियासी गलियारों में और हलचल मचा दी है. बता दें कि इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का एक बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल गुरुवार (18 अप्रैल) को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया वालों से बातचीत में सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सभा में हुई गाली-गलौज को एक अशोभनीय और पीड़ादायक बताया. 

Advertisment

आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने कहा है कि, ''यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के दलितों के मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान की पत्नी और चिराग पासवान की माता को जिस तरह गाली-गलौज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से की जा रही है यह अशोभनीय है, पीड़ादायक है. इस पर जरूर कार्रवाई होगी. चुन-चुनकर कार्रवाई होगी, इतना मैं कंफर्म करता हूं. एक भी व्यक्ति जो गाली देने वाले लोग हैं, उनको बचने नहीं दिया जाएगा.'' 

बिहार BJP की ओर से पोस्ट किया गया वीडियो

वहीं आपको बता दें कि गाली-गलौज वाला वीडियो बिहार बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल से गुरुवार (18 अप्रैल) को पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने लिखा है कि, ''तेजस्वी जी के हार का बौखलाहट देखिए! एनडीए के वरिष्ठ नेता चिराग पासवान जी का लोकप्रियता देखकर भरे मंच से उनके परिवार को भद्दी-भद्दी गाली दिलवा रहे हैं. बिहार का दलित समाज अबकी चुनाव में जवाब अपने मताधिकार से देगा.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि अब तेजस्वी यादव की सभा में हुई गाली-गलौज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि 16 अप्रैल को जमुई में तेजस्वी यादव की सभा थी, इस पूरे मामले पर बयान देते हुए चिराग पासवान भावुक हो गये थे. चिराग पासवान ने कहा है कि, ''किसी की मां-बहन को सरेआम गाली देना महिलाओं का अपमान है. जो लोग महिलाओं का ही सम्मान नहीं करते, वो अपने क्षेत्र की क्या रक्षा कर पाएंगे?''

तेजस्वी यादव ने इस पूरे मामले पर दी अपनी सफाई

इधर, मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी सफाई दी है. इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव का कहना है कि, ''भीड़ से किसी ने यह काम किया और वीडियो बनाया है. मंच से ऐसा कुछ नहीं हुआ है. बात को बेवजह बढ़ाया जा रहा है. चुनाव का समय है, ऐसे में कोई ऐसा क्यों करेगा? वीडियो किसी ने भेजा था. मैंने देखा है. ऐसी बातें सुनकर कोई बर्दाश्त करता है क्या? ऐसे तो कितने लोग हम लोगों को दिन-रात गाली देते हैं.''

यह भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कर लिया गया है कैद?' - तेजस्वी यादव

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी की सभा में हुई गाली-गलौज पर सम्राट चौधरी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
  • कहा- RJD कार्यकर्ताओं पर होगी सख्त कार्रवाई
  • NDA नेताओं ने की केस दर्ज करने की मांग

Source : News State Bihar Jharkhand

Chirag Paswan hindi news CM Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Tejashwi yadav Patna Breaking News bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD samrat-chaudhary
      
Advertisment