Bihar Politics: सम्राट चौधरी का लालू यादव पर बड़ा बयान, RJD ने किया पलटवार

बिहार में राजनीतिक दलों के बीच राजनीतिक वार-पलटवार तेज हो चुके हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया था.

बिहार में राजनीतिक दलों के बीच राजनीतिक वार-पलटवार तेज हो चुके हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया था.

author-image
Jatin Madan
New Update
samrat chaudhary pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में राजनीतिक दलों के बीच राजनीतिक वार-पलटवार तेज हो चुके हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद यादव भारत विरोधी हैं. सम्राट चौधरी के इसी बयान को लेकर RJD आपदा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष विनय दुबे ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी और उनके पिता RJD से ही निकले हैं. इस दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी को खुद का इलाज कराने की नसीहत भी दी है.

सम्राट चौधरी का लालू यादव पर बयान

Advertisment

आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने बयान देते हुए कहा था कि यह राष्ट्र निर्माण की बात है. कोई इस पर यदि प्रश्न पूछ रहा है तो यह साफ संदेश है कि वह सिर्फ अपने लिए और अपने पार्टी के लिए जीता है, भारत के लिए नहीं जीता है. लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जी-20 की बैठक से गरीब को क्या फायदा होगा? इस पर उन्होंने कहा कि लालू यादव कोई नेता नहीं हैं? वो नेता बनने लायक हो जाए तब बात करेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का एक ऐसा व्यक्तित्व है और जो भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इसमें सभी लोगों का सहयोग है और जो भारत को श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं वह सब लोग एक होंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव तो भारत विरोधी आदमी हैं. वह कोई भारत के हैं क्या? वह चारा चोर वाले आदमी हैं. उनको तो जेडीयू वालों ने ही जेल भिजावाए था तो क्या उनको पता नहीं है कि लालू प्रसाद यादव किस तरह के व्यक्ति हैं. भारत को तोड़ने का नेतृत्व लालू प्रसाद सभी दिन करते हैं.

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी ने बोला CM नीतीश पर करारा हमला, कहा-'BJP को उनकी जरूरत नहीं.. बोझ हैं'

कांग्रेस ने सम्राट के बयान पर किया पलटवार 

सम्राट के इस बयान पर जमकर सियासत हो रही है. वहीं, कांग्रेस MLC समीर सिंह ने सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग अल्पसंख्यक विरोधी हैं. ये लोगों से कुछ नहीं होने वाला ये लोग जानबूझकर बैठक कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कल इंडिया गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक है. इसको लेकर कहा कि कुछ हद तक यह तय हो गया है कि किस तरीके की बैठक होगी और कौन है इसके नेता होंगे और किस तरीक़े से सीट शेयरिंग जो है वह की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी का लालू यादव पर बड़ा बयान
  • RJD ने किया पलटवार
  • कांग्रेस ने सम्राट के बयान पर किया पलटवार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics RJD samrat-chaudhary
Advertisment