Advertisment

Bihar Politics: RJD, JDU और कांग्रेस ने की बैठक, बड़ा सवाल-महागठबंधन में ALL IS WELL?

महागठबंधन की बैठक पर एक फोटो पर जमकर हंगामा हो गया. नीतीश कुमार RJD MLC सुनील सिंह पर भड़क गए.

author-image
Jatin Madan
New Update
Mahagathbandhan meeting

महागठबंधन के घटक दलों के सदस्यों की बैठक.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

महागठबंधन की बैठक पर एक फोटो पर जमकर हंगामा हो गया. नीतीश कुमार RJD MLC सुनील सिंह पर भड़क गए. इस हंगामे के बाद एक बार फिर महागठबंधन के भविष्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल RJD MLC सुनील सिंह की अमित शाह के साथ फोटो पर जमकर बवाल हो रहा है. बैठक में इस फोटो पर भी चर्चा हुई. कहा जा रहा है कि फोटो पर सीएम नीतीश कुमार इतने भड़क गए कि उन्होंने सुनील सिंह को बड़ी नसीहत देते हुए फटकार भी लगा दी, लेकिन इसके जवाब में सुनील सिंह भी भड़क गए. 

तेजस्वी को करवाना पड़ा बीच-बचाव

उन्होंने भी तीखे अंदाज में नीतीश कुमार को जवाब दिया. मौके की नजाकत को भांपते हुए तेजस्वी यादव खड़े हुए और बीच-बचाव करवाना पड़ा. सुनील सिंह ने बैठक से बाहर आकर कहा कि मैं कुछ नहीं बोलूंगा. कोई बयान नहीं दूंगा. जिसे बयान देने के लिए कहा गया है वह ही बयान देगा. उन्होंने यह भी कहा कि जबतक जान है तबतक लालू यादव के साथ आरजेडी में ही रहूंगा. सुनील सिंह का कहना है कि उनकी लालू यादव से वफादारी अटूट है. उस पर किसी को भी संदेह नहीं करना चाहिए.

नाराज दिखे सीएम नीतीश कुमार

हालांकि नीतीश कुमार ने  कांग्रेस और अपनी ही पार्टी के कुछ विधायकों पर भी नाराजगी जाहिर की. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने फटकार की बात को निराधार बताया है. साथ ही कहा मैं अलग पार्टी से हूं, नीतीश कुमार अलग से हैं, मुझे फटकार कोई लगाएंगे. एक तरफ नीतीश कुमार महागठबंधन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ऐसी तस्वीरे उन्हें बैचेन करती है. क्योंकि विपक्ष भी समय-समय पर महागठबंधन में एक बड़ी दरार होने की बात कहता रहा है. 

ये भी पढ़ें-दरभंगा पुलिस की बड़ी उपलब्धि.... 60 साल की बूढ़े ने 13 साल की किशोरी से की शादी, NGO-चाइल्ड लाइन, पुलिस सब चुप! जानिए-क्या कहता है कानून?

महागठबंधन के भविष्य पर सवाल

महागठबंधन के अंदर ही कौन नेता कब किस पर निशाना साध देता है. किसी भी राजनीतिक पंडित को ये सियासत समझ ही नहीं आ रही है. कभी RJD का नेता JDU पर निशाना साधता है तो कभी JDU का नेता कांग्रेस और RJD को मर्यादा में बोलने की नसीहत देता है. ऐसे में समय-समय पर महागठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े हुए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से जारी बयानबाजी और आज बैठक में हुए हंगामें ने इस सवाल को और मजबूत कर दिया होगा.

HIGHLIGHTS

  • महागठबंधन में ALL IS WELL?
  • तेजस्वी को करवाना पड़ा बीच-बचाव
  • नाराज दिखे सीएम नीतीश कुमार
  • महागठबंधन के भविष्य पर सवाल

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics congress JDU RJD Mahagathbandhan Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment