/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/11/papu-yadav-11.jpg)
बिहार लोकसभा चुनाव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Pappu Yadav Comment: बिहार में बढ़ती सियासत के बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव पूर्णिया सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस सीट से राजद ने बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है, जबकि एनडीए की ओर से जदयू ने संतोष कुशवाहा को मौका दिया है. सभी नेता अपनी जीत के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं. साथ ही अपने-अपने दावों के साथ बयानबाजी भी कर रहे हैं. अब गुरुवार (11 अप्रैल) को पप्पू यादव ने उन लोगों को अलग अंदाज में जवाब दिया है जो उन पर निशाना साध रहे थे.
आपको बता दें कि पप्पू यादव ने कहा है कि, ''हम बुरे हैं तो वह अपनी अच्छाई दिखाकर लोगों से मिले. दूसरे को गाली देकर, बुराई कर क्या फायदा? मेरे लिए संतोष कुशवाहा और बीमा भारती परिवार हैं. मैं आलोचना कभी नहीं करता हूं. जनता जवाब देती है. पप्पू यादव को जवाब देने की जरूरत नहीं है. दुनिया जानती है कि पप्पू यादव पांच-पांच बार सदन में गए.''
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here's what independent candidate from Purnea Pappu Yadav said on acrimonious political statements targeting him.
"I don't pay heed to what others say. I don't criticise anyone. People answer to them. I've been elected five times, world knows… pic.twitter.com/aeRQrLvZpW
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2024
यह भी पढ़ें- RJD प्रत्याशी अर्चना रविदास का Video वायरल, जमुई सीट से लड़ रही चुनाव
'पूर्णिया को पता है कि मैं कैसे पूर्णिया का सेवक हूं' - पप्पू यादव
वहीं आपको बता दें कि आगे पप्पू यादव ने कहा कि, ''दुनिया को पता है कि पूर्णिया को पता है कि मैं कैसे पूर्णिया का सेवक हूं और इस दुनिया का सेवक कैसे हूं.'' इसके अलावा आगे विरोधियों को लेकर उन्होंने कहा कि, ''उनको सर्टिफिकेट देने के लिए धन्यवाद. जितनी भी गाली हो उससे हमको सुशोभित करें. हमको अच्छा लगेगा. जितनी गालियां हो मजबूती के साथ दी जाए. हम उसको भी अमृत की तरह लेंगे.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है. पप्पू यादव को कांग्रेस से टिकट मिल जाता लेकिन राजद ने यह सीट अपने पास रख ली, जिसके कारण पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में पूर्णिया हॉट सीट मानी जा रही है. देखना यह होगा कि 2024 का लोकसभा चुनाव पप्पू यादव के लिए कैसा रहने वाला है. उनका मुकाबला बीमा भारती और संतोष कुशवाहा से होने वाला है.
HIGHLIGHTS
- पप्पू यादव ने विरोधियों को लेकर दिया बड़ा बयान
- 'पूर्णिया को पता है कि मैं कैसे पूर्णिया का सेवक हूं'
- पूर्णिया से लड़ रहे निर्दलीय चुनाव
Source : News State Bihar Jharkhand