logo-image

'यूपी के लोगों को तो हम दे रहे नौकरी'- तेजस्वी यादव का CM योगी पर पलटवार

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी सरगर्मी तेज है. वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद योगी आदित्यनाथ के आरोपों का जवाब दिया.

Updated on: 16 Apr 2024, 03:22 PM

highlights

  • CM योगी पर तेजस्वी यादव का पलटवार
  • रोहिणी आचार्य के मुद्दे पर खुल कर बोले तेजस्वी
  • रूडी के शासन में छपरा हो रहा है बर्बाद 

Patna:

Bihar Politics News: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी सरगर्मी तेज है. वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद योगी आदित्यनाथ के आरोपों का जवाब दिया. बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''17 महीने में उन्‍होंने क्‍या देख लिया, 17 महीने जब महागठबंधन की सरकार थी तो उन्‍हें क्या परिवर्तन लगा, योगी जी कुछ तो बताएं. यूपी में आज जैसे हालत हैं, वे किसी से छुपे हुए नहीं हैं. यूपी के लोगों को हमने नौकरी दी है. आपके प्रदेश के लोग यहां आकर नौकरी कर रहे हैं, तो आप क्या कर रहे हैं? किस बात के मुख्यमंत्री हैं आप? उत्तर प्रदेश की सरकार पेपर लीक में मशहूर हो चुकी है. सिर्फ उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हो रहा है.''

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर किया पलटवार, कहा- 10 साल बाद जागे हैं क्या?

रोहिणी आचार्य के मुद्दे पर खुल कर बोले तेजस्वी

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''हम इन पर कुछ नहीं कहेंगे योगी आदित्यनाथ ऐसे पहले मुख्यमंत्री बने, जो मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला काम यह किया कि अपना सारा मुकदमा खत्म करवा लिया. इन लोगों को काम से मतलब नहीं है, सिर्फ इधर-उधर की बात करनी है.'' वहीं, आगे राजीव प्रताप रूडी के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए आगे कहा कि, ''रोहिणी आचार्य ने माता-पिता की सेवा की है. अपनी किडनी देकर पिता को जीवन दान दिया है. उन्होंने जिस अपने माता-पिता को संभाला है, उसी तरह सारण को संभालेंगी.''

रूडी के शासन में छपरा हो रहा है बर्बाद 

आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''रूडी के छपरा में रहते छपरा बर्बाद हो रहा है. रोहिणी छपरा की महान जनता की इतनी सेवा करेंगी कि नया उदाहरण बनेगा.'' वहीं, प्रधानमंत्री की जनसभा पर तेजस्वी ने कहा कि, ''जब आएंगे तो देखेंगे.'' बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए नवादा और औरंगाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राजद को आड़े हाथों लिया.