Advertisment

तेजस्वी ने फिर दिया बड़ा बयान, CM नीतीश को लेकर जताई चिंता; जानें

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज है. इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव काफी आक्रामक हैं और लगातार सीएम नीतीश समेत बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, सोमवार को एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
tejshwi yadav44

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Tejashwi Yadav News: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज है. इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव काफी आक्रामक हैं और लगातार सीएम नीतीश समेत बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, सोमवार को एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, ''मोदी जी के बारे में और अमित शाह जी के बारे में 2 महीने पहले सीएम नीतीश क्या कहते थे? ये लोग कोई काम करता है? सब तो हम कर दिए हैं. अपने मंत्रियों को बैठकर कहते थे कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है. आज क्या हो गया? मुख्यमंत्री जी की बात छोड़िए. इस पर अधिक टीका टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है.'' 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने छू लिए PM मोदी के पैर, RJD ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

सीएम नीतीश कुमार पर फिर कसा तंज

आपको बता दें कि ''2005 के पहले क्या हालात थे?'' सीएम के दिए इस बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए आगे कहा कि, ''क्या हो रहा है आप सब लोगों ने देखा है. नीतीश कुमार कहते थे कि मीडिया पर कब्जा हो गया है. अब क्या हुआ? नीतीश जी के साथ हम थे तो कहते थे अच्छा काम कर रहा है, नौजवान है. आगे यही देखेगा. नौकरियां मिल रही है. नौकरियां दे रहे हैं. नीतीश कुमार जी यही कहते थे. नीतीश कुमार जी के प्रति हम लोगों का सम्मान है.''

'लालू जी का दौर सामाजिक न्याय का रहा' - नेता प्रतिपक्ष

वहीं, आपको बता दें कि आगे लालू यादव के दौर का ज़िक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''वह दौर जो लालू जी के सामाजिक न्याय का रहा. पहले रसूख वाले लोग गरीब और छोटी-छोटी जातियों को उठने बैठने नहीं देते थे. यह परिवर्तन कहां से आया? किसने दिया? आज कोई भी समाज अपने अधिकार के लिए लड़ सकता है, खड़ा हो सकता है. यह काम लालू जी ने किया.''

विजय चौधरी पर किया पलटवार 

इसके अलावा आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''सीएम नीतीश की क्या हालत हो गई है? पैर छूना पड़ रहा है. हमको वह तस्वीर बिल्कुल पसंद नहीं आई. वो 4,000 एमपी बना रहे हैं. 4 हजार एमपी होंगे तो मोदी जी को कितना पार्लियामेंट बनाना पड़ेगा?'' वहीं, विजय चौधरी के आरोप पर उन्होंने आगे कहा कि, '' 5 लाख नौकरी कौन दे रहा है? पढ़ाई, दवाई और शिक्षा पर कौन बोल रहा है कार्रवाई, सुनवाई पर कौन बोल रहा है? मेरा भाषण सुनते भी हैं? सुनते तो इग्नोर नहीं करते. हम तो बोल रहे हैं कि 17 साल से एनडीए की सरकार थी. उनके कई बार से सांसद 10 साल से 15 साल से जीत कर गए हैं. कहीं कारखाना लगा? गरीबी दूर हुई?आज पीएम मोदी की नहीं, मुद्दे की बात होनी चाहिए.''

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी ने फिर दिया बड़ा बयान
  • CM नीतीश को लेकर जताई चिंता
  • 'लालू जी का दौर सामाजिक न्याय का रहा' - तेजस्वी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics bihar politics nitish kumar bihar politics Party Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Tejashwi Yadav b big statement Bihar Politics RJD
Advertisment
Advertisment
Advertisment