/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/11/loksabha-election-2024-pawan-singh-71.jpg)
काराकाट में सियासत तेज( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Political News Today: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच बीजेपी के टिकट पर आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता व्यक्त करने के कुछ हफ्तों बाद ही भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने बुधवार को बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. बता दें कि पवन सिंह का मुकाबला एनडीए से उपेन्द्र कुशवाहा और सीपीआई (एमएल) से राजा राम कुशवाहा से होगा. वहीं पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबर से बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.
यह भी पढ़ें- RJD प्रत्याशी अर्चना रविदास का Video वायरल, जमुई सीट से लड़ रही चुनाव
'भाई जिसको जहां से मर्जी वहां से लड़े चुनाव' - पवन सिंह
आपको बता दें कि इस पूरे हंगामे के बीच पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने सधे अंदाज में बयान दिया है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''भाई उनकी मर्जी है, जिसको जहां से लड़ना है चुनाव वह वहां से लड़े. यही तो खूबसूरती है हमारे लोकतंत्र की.''
पवन सिंह ने बुधवार दोपहर को चुनाव लड़ने को लेकर किया था एलान
इसके साथ ही आपको बता दें कि पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा है कि, ''माता गुरुतारा भुमेरु' का मतलब है कि मां इस भूमि से भी अधिक शक्तिशाली है और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा और मैंने अब चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है.'' बता दें कि भोजपुरी पावर स्टार ने आगे कहा कि, ''मैंने फैसला किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट से लड़ूंगा.'' वहीं अब पवन सिंह के चुनावी मैदान में आने से सियासी पारा चढ़ना तय है.
'पवन सिंह ने क्यों नहीं चुना अपना गृह जिला?' - सीमा कुशवाहा
आपको बता दें कि पवन सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर सीमा कुशवाहा ने कहा कि, ''पवन सिंह कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि चुनाव लड़ेंगे, अच्छा है हर किसी को चुनाव लड़ना चाहिए. चुनाव लड़ने का अधिकार है. मैं जानना चाह रही हूं कि अपने गृह जिला आरा लोकसभा से क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे हैं? औरंगाबाद, बक्सर लोकसभा से क्यों नहीं? क्योंकि वहां बीजेपी से आपकी जाति के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.''
वहीं आगे सीमा कुशवाहा ने कहा कि, ''जिस प्रकार से बीजेपी ने नीतीश कुमार को कमजोर करने के लिए चिराग पासवान को मोहरा बनाया था, आज उसी प्रकार से उपेंद्र कुशवाहा को खत्म करने के लिए बनाया गया है. एक सीट दी गई और फिर उनके खिलाफ बीजेपी ने पवन सिंह को अपना हनुमान बनाकर काराकाट लोक सभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया है.''
HIGHLIGHTS
- पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान
- पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने पर सियासत तेज
- 'भाई जिसको जहां से मर्जी वहां से लड़े चुनाव' - पवन सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand