रविशंकर प्रसाद ने लालू-तेजस्वी पर फिर दिया बड़ा बयान, कहा- 'उनका समाजिक न्याय दिखावा'

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गर्म है, वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद मंगलवार (09 अप्रैल) को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए, जहां उन्होंने कहा कि, ''लालू प्रसाद की पार्टी में परिवार के आगे कुछ है क्या?''

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गर्म है, वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद मंगलवार (09 अप्रैल) को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए, जहां उन्होंने कहा कि, ''लालू प्रसाद की पार्टी में परिवार के आगे कुछ है क्या?''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Lok Sabha Elections 2024

रविशंकर प्रसाद का लालू यादव पर निशाना( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गर्म है, वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद मंगलवार (09 अप्रैल) को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए, जहां उन्होंने कहा कि, ''लालू प्रसाद की पार्टी में परिवार के आगे कुछ है क्या? लालू प्रसाद की पार्टी में केवल और केवल परिवारवाद ही है. उनके समाजिक न्याय का केवल दिखावा है.'' बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने न सिर्फ लालू यादव बल्कि तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी ने दिया जवाब, कहा- फर्जी डिग्री वाले हैं, फ्रॉड लोग हैं

रविशंकर प्रसाद का लालू यादव पर हमला

आपको बता दें कि भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, ''मैं खुल के बोल रहा हूं, उनकी पार्टी के एक साधारण गरीब यादव कार्यकर्ता या विधायक की कितनी पूछ है? हमारे यहां तो एक कार्यकर्ता मोहन यादव मध्य प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. वहां तो बस लालू जी, उसके बाद राबड़ी जी फिर तेजस्वी जी, तेज प्रताप जी, मीसा जी. उनका सामाजिक न्याय दिखावा है.''

तेजस्वी यादव से पूछे कई सवाल

वहीं आगे रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए कहा कि, ''मैं आपसे एक सवाल पूछ रहा हूं ईमानदारी से, तेजस्वी जी आपकी सरकार दिल्ली में बनेगी क्या? ईमानदारी से बोलिएगा, आपका प्रधानमंत्री कौन है. ना सरकार बनने वाली है ना ही प्रधानमंत्री के उम्मीदवार का पता है.'' दरअसल, भारत गठबंधन ने अभी तक अपने पीएम उम्मीदवार का चेहरा सामने नहीं रखा है, जिसके चलते सत्ता पक्ष के लोग बार-बार सवाल उठाते हैं कि मोदी का मुकाबला कौन करेगा.

'प्रभु श्री राम के दरबार में वह जरूर जाएं' - रविशंकर प्रसाद

आपको बता दें कि मीडिया के एक सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, ''यह अच्छी बात है कि उनको सद्बुद्धि आई. प्रभु श्री राम के दरबार में वह जरूर जाएं. राम तो सबके हैं, लेकिन प्रभु राम यह भी समझते हैं कि श्री राम की इमानदारी से भक्ति कौन करता है और चुनावी भक्ति कौन करता है.'' बता दें कि पटना साहिब सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम की चर्चा पर उन्होंने कहा कि मैं भी खोज रहा हूं, आप लोग भी खोजें.''

HIGHLIGHTS

  • रविशंकर प्रसाद ने फिर लालू-तेजस्वी पर दिया बड़ा बयान
  • 'लालू प्रसाद की पार्टी में परिवार के आगे कुछ है क्या'
  • 'प्रभु श्री राम के दरबार में वह जरूर जाएं' 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Lok Sabha Elections 2024 Patna News Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD
Advertisment