'राम मंदिर मोदी और BJP का नहीं है, हम भी सनातनी हैं...' - मीसा भारती

बिहार में सियासी घमासान के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर एक अहम मुद्दा बना हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में हुई रैली में भी राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था और रामनवमी का भी जिक्र किया था.

बिहार में सियासी घमासान के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर एक अहम मुद्दा बना हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में हुई रैली में भी राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था और रामनवमी का भी जिक्र किया था.

author-image
Ritu Sharma
New Update
RJD Candidate Misa Bharti

मीसा भारती( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में सियासी घमासान के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर एक अहम मुद्दा बना हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में हुई रैली में भी राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था और रामनवमी का भी जिक्र किया था. पीएम के इस बयान के बाद बिहार में भी राम जन्मभूमि और अयोध्या को लेकर राजनीति गरमा गई है. आपको बता दें कि सोमवार (08 अप्रैल) को पटना के मसौढ़ी पहुंचीं राजद की पाटलिपुत्र प्रत्याशी मीसा भारती ने अयोध्या राम मंदिर पर एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि, ''जो राम मंदिर बना है वो मोदी जी और भाजपा का थोड़े ही है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''हम अभी भी सनातनी हैं. पूजा करते हैं. हम लोग व्यस्त हैं. समय निकालकर हम लोग राम जी के दर्शन में जाएंगे, कोई रोक लेगा क्या?''

Advertisment

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने छू लिए PM मोदी के पैर, RJD ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

CM नीतीश कुमार पर कही बड़ी बात

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री के पैर छूने के सवाल पर आगे मीसा भारती ने कहा कि, ''यह कोई तकलीफ की बात नहीं है. हमारे संस्कार हैं. अब देखने की बात होगी कि प्रधानमंत्री क्या नीतीश कुमार से बड़े हैं या छोटे हैं. यह देखना पड़ेगा. इसकी जानकारी मुझे नहीं है, इसकी जानकारी लेकर के मैं जरूर कुछ बताऊंगी.'' 

'प्रधानमंत्री सिर्फ परिवारवाद पर भाषण देते हैं' - मीसा भारती 

वहीं आपको बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को लेकर मीसा भारती ने आगे कहा कि, ''कोई भी चुनाव टॉप होता है. कहीं भी चुनाव होता है तो बहुत सारे उम्मीदवार होते हैं, लेकिन हमलोगों ने काम करके दिखाया है. हमलोगों के पास मुद्दे हैं. बिहार के लिए हमेशा लड़ते आए हैं. बेरोजगारों को रोजगार देकर दिखाया है.'' इसके अलावा आगे मीसा भारती ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री जी को दो बार मौका मिला प्रधानमंत्री जी ने क्या कार्य किया है ? प्रधानमंत्री आकर के भाषण देते हैं और सिर्फ परिवारवाद पर भाषण देते हैं.''

'हमारे पास किसानों का मुद्दा है' - मीसा भारती

साथ ही आपको बता दें कि रविवार को मुजफ्फरपुर में हुई महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना पर आगे मीसा भारती ने कहा कि, ''कोई भी अभी तक वहां नहीं गया, तो यह संवेदनशील संस्कार हैं. जनता को इनसे कोई उम्मीद नहीं है. हमारे पास किसानों का मुद्दा है. एसपी लागू करेंगे किसानों की आय जो है दुगनी करेंगे. गरीब महिलाओं का ₹100000 का सहयोग राशि दे रहे हैं. हम लोग 30 लाख रोजगार सृजन करने जा रहे हैं.''  

रामकृपाल यादव को भी लिया आड़े हाथ 

इसके अलावा आपको बता दें कि आगे ''साइबेरियन पक्षी'' के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि, ''रामकृपाल यादव क्या थे, वह भी तो राष्ट्रीय जनता दल में थे.  नेता चुनाव के समय दल बदल लेते हैं. रामकृपाल जी से ही पूछ लीजिएगा कौन सा नाम दिया जाए. समस्तीपुर नवादा और जमुई में कौन सा पक्षी गया है. हम तो उस क्षेत्र की बहू हैं.'' 

HIGHLIGHTS

  • भगवान राम की शरण में लालू प्रसाद 
  • बेटी मीसा ने बताया कब अयोध्या जा रहे RJD सुप्रीमो
  • CM नीतीश कुमार पर कही बड़ी बात

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Rajya Sabha MP Misa Bharti Mis
      
Advertisment