/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/08/ashwini-kumar-choubey-51.jpg)
Ashwini Kumar Choubey ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है. वहीं इस बार बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे को टिकट नहीं मिला है, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लोकसभा चुनाव का टिकट कटने के बाद लोग अश्विनी चौबे की प्रतिक्रिया जानना चाहते थे. कई लोग अश्विनी चौबे के नाराज होने की भी बात कर रहे थे लेकिन, सोमवार को अश्विनी चौबे ने टिकट कटने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि, ''मैं गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला नहीं हूं. हम शेर की तरह दहारने वाले हैं.''
आपको बता दें कि अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि, ''हम सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे. लोग कयास लगा रहे थे कि मुझे टिकट नहीं मिला है तो हम राजनीति छोड़ देंगे. लेकिन, ऐसा नहीं है. मैं राजनीति में सक्रिय रहूंगा.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मेरे उपर है. जल्द ही कुछ नया होगा. मैंने कभी अपने लिए या परिजन के लिए हाथ नहीं फैलाया है. मैं सदा राष्ट्र के लिए लड़ रहा हूं.''
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने छू लिए PM मोदी के पैर, RJD ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
'पार्टी आगे भी देगी सम्मान' - अश्विनी चौबे
आपको बता दें कि पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि, ''आज ऐतिहासिक निर्णय का दिन है. पटना में लोकनायक जयप्रकाश नारायण 50 वर्ष पहले अपने आवास से सड़क पर उतरे थे और संयोग है. 72 साल प्रवेश कर गया है. मैं 74 आंदोलन का जेपी सेनानी हूं.'' वहीं आगे टिकट कटने को लेकर उन्होंने कहा कि, ''पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है. मैंने भी पार्टी के लिए सब कुछ किया और संघर्ष हमारा जीवन है यह हमारे जीवन की पूंजी है. कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया है. हम टिकट बांटने वालों में से थे. यह टिकट नहीं काटा है. मुझे पार्टी में जो सम्मान दिया है, आगे भी सामान देने की बात हो रही है.''
'अबकी बार 400 पार' - चौबे
इसके अलावा आपको बता दें कि अश्विनी चौबे ने दावा करते हुए कहा कि, ''मैं नाराज नहीं हूं, मैं बाहर का नही हूं, मैं बक्सर का हूं, बक्सर का ही बनकर कर रहूंगा.'' वहीं भगवान राम और रामायण की चौपाई का जिक्र करते हुए अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि, ''हम रामकाज के लिए हैं, जो हो गया सो हो गया, अबकी बार 400 पार होगा. मेरा कसूर क्या है, यह तो बताओ? मैं 1966 से लगातार संघर्ष कर रहा हूं. 58 साल की तपस्या है मेरी. मेरा क्या कसूर है? मेरा कसूर यही है कि मैं सक्रिय राजनीति में पूरी तरीके से हिंदुस्तान के अंदर सक्रियता से बना रहा.'' बता दें कि अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि, ''14 साल तक भगवान राम बनवास गए थे, जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, मैं उनकी तरह रंग बदलने वाला नहीं हूं. हम भीगी बिल्ली की तरह नहीं है. भाजपा हमारी मां है, भाजपा ने सबकुछ दिया. मुझे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और शुभकामनाएं है.''
HIGHLIGHTS
- बिहार की सियासी हलचल तेज
- अश्विनी चौबे ने दिया बड़ा बयान
- 'बिहार में अबकी बार 400 पार'
Source : News State Bihar Jharkhand