/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/08/pappu-yadavnews-58.jpg)
पप्पू यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज है, जिसमें पूर्णिया हॉट सीट बनी हुई है. इस बीच पूर्णिया से पूर्व सांसद और निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने संकेत दिया है कि वह कांग्रेस के अल्टीमेटम के बाद भी अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे. बता दें कि पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा है कि, ''पूर्णिया के सम्मान में, आपका पप्पू मैदान में. अहंकार टूटेगा, पूर्णिया जीतेगा.'' दरअसल, पूर्णिया सीट से नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है, इसलिए आज सबकी नजरें पूर्णिया और पप्पू यादव पर हैं.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने छू लिए PM मोदी के पैर, RJD ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
'जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है' - पप्पू यादव
वहीं आपको बता दें कि आगे पप्पू यादव ने कहा कि, ''वो निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जनता के उम्मीदवार हैं. जनता का आशीर्वाद उनके साथ है. पप्पू यादव ने पहले भी कई बार दोहराया है कि वो मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.'' बता दें कि पिछले कई महीनों से पप्पू यादव 'प्रणाम पूर्णिया' अभियान भी चला रहे हैं. पूर्णिया सीट उनके भविष्य का सवाल है.
तारीख़ 26 नंबर 6
पूर्णिया की होगी जयचलेगी कैंची
नफ़रत को काटेंगे
मोहब्बत जीतेगादूर करेंगे पूर्णिया लोकसभा
क्षेत्र के विकास की बाधा— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 8, 2024
पप्पू यादव के फैसले का आज है आखिरी दिन
आपको बता दें कि पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर पार्टी का दामन थाम लिया था ताकि वह कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ सकें, लेकिन कांग्रेस उन्हें पूर्णिया सीट से टिकट नहीं दे सकी, पप्पू यादव निर्दलीय खड़े हो गये. उन्होंने कई बार कह चुके हैं कि वह हर हाल में पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे. आज का दिन उनके लिए अहम है. पूर्णिया समेत दूसरे चरण की लोकसभा सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. वहीं, उनका राजनीतिक भविष्य उनके फैसले पर निर्भर करता है, जिसे वह किसी भी हाल में खोना नहीं चाहते हैं.
कांग्रेस का क्या होगा अगला कदम ?
इसके अलावा आपको बता दें कि अब यह देखने वाली बात होगी कि पप्पू यादव के नामांकन वापस नहीं लेने के बाद कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा क्योंकि पार्टी ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि अगर पप्पू यादव अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो हाई आदेश कार्रवाई करेगा. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि, ''किसी को भी कांग्रेस नेतृत्व इस बात की इजाजत नहीं देता कि वह निर्दलीय नामांकन करे. यह कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेगी.''
पूर्णिया के सम्मान में
आपका पप्पू मैदान मेंअहंकार टूटेगा
पूर्णिया जीतेगा— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 8, 2024
HIGHLIGHTS
- पोस्ट कर पप्पू यादव ने दिए ये संकेत
- नामंकन वापस नहीं लेंगे पप्पू यादव
- पप्पू यादव के फैसले का आज है आखिरी दिन
Source : News State Bihar Jharkhand