/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/05/mukesh-sahani-12.jpg)
महागठबंधन( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
VIP Seat Sharing in Mahagathbandhan: बिहार में सियासी घमासान के बीच सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को महागठबंधन में तीन सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि मुकेश सहनी कई दिनों से दिल्ली में थे और इसे लेकर बातचीत चल रही थी, अब खबर सामने आई है कि राजद के साथ उनकी बातचीत तय हो गई है और शुक्रवार (05 अप्रैल) को पटना में इसका औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है. .
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव मुकेश सहनी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. दोपहर 12 बजे के करीब पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर है. सूत्रों ने चार सीटें बताई हैं. वहीं इसको लेकर कहा है कि दरभंगा, झंझारपुर, पूर्वी चंपारण या सुपौल में से तीन सीट दी जा सकती है. इसके अलावा कांग्रेस के पास एक सीट मुजफ्फरपुर है, जिसके लिए भी बातचीत का दौर जारी है, इसकी भी संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: लालू यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- झूठ का अंबार मोदी सरकार
इसके साथ ही आपको बता दें कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है, बिहार की 40 सीटों में से 26 सीटें राजद के पास हैं और 9 सीटें कांग्रेस को दी गई हैं. वहीं बाकी पांच सीटें लेफ्ट पार्टी के पास हैं. सूत्रों की मानें तो राजद अपने खाते से तीन सीटें देगी. साहनी की पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन उस समय उन्होंने कोई सीट नहीं जीती थी और पिछली बार भी उन्होंने महागठबंधन से चुनाव लड़ा था.
NDA से एक सीट मिलने की आई थी खबर
वहीं आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह बात सामने आई थी कि मुकेश सहनी एनडीए के साथ जा सकते हैं, हालांकि उन्हें एनडीए में एक सीट दिए जाने की खबर सामने आई थी. साथ ही वीआईपी ने कहा कि उसे एक भी सीट नहीं चाहिए लेकिन बीजेपी को निषाद आरक्षण के मुद्दे पर वादा करना चाहिए, अगर वह ऐसा करती है तो हमें एक भी सीट नहीं चाहिए.
HIGHLIGHTS
- महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं मुकेश सहनी
- बिहार के इन 3 सीटों पर चल रही है बात
- NDA से एक सीट मिलने की आई थी खबर
Source : News State Bihar Jharkhand