CM नीतीश को लेकर मुकेश सहनी की बड़ी भविष्यवाणी, PM पर भी कसा तंज

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है, इस बीच विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री के आज बिहार दौरे पर तंज कसते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है.

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है, इस बीच विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री के आज बिहार दौरे पर तंज कसते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
mukesh sahni viral news

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Mukesh Sahani Attack On Pm Modi Bihar Visit: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है, इस बीच विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री के आज बिहार दौरे पर तंज कसते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है. मुकेश साहनी ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री मोदी बार-बार बिहार आ रहे हैं तो यहां के लिट्टी चोखा को का करके जरूर जाएं.'' वहीं आगे मुकेश साहनी ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री बिहार के युवाओं को मूर्ख न समझे. 2014 और 2019 में जो आपने वादा किया था वह वादा पूरा किया या नहीं? वह बातें बिहार के युवाओं को बताएं. आपने कितने वादे पूरे किए? थोड़ा काम भी किया तो वह भी बता दें.'' अब उनके इस बयान से बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर किया पलटवार, कहा- 10 साल बाद जागे हैं क्या?

नीतीश जी को बताना चाहिए...'- मुकेश सहनी

वहीं आगे उन्होंने आगे कहा कि, ''नीतीश जी को बताना चाहिए कि क्या 2025 तक उनकी पार्टी रहेगी? मैं आपको बताता हूं कि नीतीश जी इस चुनाव के बाद रिटायर हो जाएंगे और उनकी पार्टी खत्म हो जाएगी. हमारे साथ उनकी पार्टी के सैकड़ों लोग रोज जुड़ रहे हैं, लेकिन हम लोग मीडिया में नहीं लाते हैं. हमारे पास सारे कार्यकर्ता नीतीश जी के पास से ही आए हैं.''

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर किया पलटवार, कहा- 10 साल बाद जागे हैं क्या?

'प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह काला धन लाएंगे. वह आया या नहीं आया?' - मुकेश साहनी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, ''वह काला धन लाएंगे. वह आया या नहीं आया? देश के बाहर कितना काला धन गया वह भी बताएं. बिहार को विशेष पैकेज देना था. वह आपने दिया या नहीं दिया वह भी बताएं. आपसे आग्रह है कि मुख्यमंत्री हमेशा विशेष राज्य के दर्जे के लिए देश के प्रधानमंत्री से लड़ाई लड़ते थे. वह बताएं कि अगर वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे या नहीं देंगे?''

'पिछले 10 साल में क्या किया उसका रिपोर्ट कार्ड दें' - मुकेश सहनी 

वहीं आपको बता दें कि मुकेश सहनी आगे कहा कि, ''यह सारी बातें वह बिहार के लोगों को बताएं. केवल आना और भाषण देकर के जाना लग रहा है. यह बिहार के लोगों के लिए गलत है. इसलिए आप हम लोगों को गुमराह करने के लिए आते हैं. इसलिए आपसे आग्रह है कि पिछले 10 साल में अपने बिहार के लोगों को क्या किया? यह जरूर रिपोर्ट कार्ड दें. आप आगे क्या करेंगे? यह मत बताइए जो आपने पहले किया है. जो करेंगे वह जरूर बताएं.''

'पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू होगा, क्या वह चालू हो गया?' - मुकेश सहनी

इसके साथ ही आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने आगे कहा कि, ''आपने कहा था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू होगा. क्या वह चालू हो गया? उसके बारे में बताएं. बिहार के तरक्की के बारे में बताएं. केवल भाषण और राशन न दें.'' वहीं मीडिया एक सवाल के जवाब में मुकेश सहनी ने आगे कहा कि, ''सत्ता पक्ष में जो लोग हैं वह कुछ भी बोलेंगे. वो कुछ भी जवाब नहीं देंगे. यह वही पार्टी है जिनके पास 10 करोड़ का बॉन्ड कोई रख दिया और उन्होंने बैंक में डिपॉजिट कर लिया. वह भाषण देते हैं किसी ने लाकर के रख दिया. हम गरीब पिछड़े लोग हैं. हमारे ऊपर जितना आरोप लगाना है लगा सकते हैं. हम लोग गरीब हैं हमारा कोई माई बाप नहीं है. जदयू खुद ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर है वह दूसरे किसी को क्या कहेगी?'' वहीं अब मुकेश सहनी के इस बयान ने विपक्ष में हलचल मचा दी है.

HIGHLIGHTS

  • CM नीतीश कुमार को लेकर मुकेश सहनी की भविष्यवाणी
  • प्रधानमंत्री मोदी पर भी कसा तंज
  • कहा- पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू होगा, क्या वह चालू हो गया?'

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Mukesh Sahani on Pm rally VIP Supremo Mukesh
Advertisment