मीसा भारती के बयान ने पकड़ा तूल, BJP ने लालू परिवार पर किया पलटवार

एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गर्म है, वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का बड़ा बयान सामने आया है.

एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गर्म है, वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का बड़ा बयान सामने आया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Misa Bharti Comment on PM Modi

मीसा भारती का पीएम मोदी पर बयान( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गर्म है, वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने मनेर में मीडिया से बातचीत में कहा है कि, ''अगर जनता ने मौका दिया और इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के नेता जेल के अंदर होंगे.'' अब मीसा भारती के इस बयान से बिहार की सियासत और गरमा गई है.

'पीएम मोदी क्यों नहीं परिवारवाद पर बोलते हैं?' -मीसा भारती

Advertisment

आपको बता दें कि आगे मीसा भारती ने परिवारवाद को लेकर कहा कि, ''हम किसानों की दोगुनी आय करने की बात करते हैं. एमएसपी लागू करने की बात करते हैं तो इन लोगों को तुष्टिकरण लग रहा है. पीएम मोदी क्यों नहीं परिवारवाद पर बोलते हैं? अब मुंह बंद हो गया? जब आते हैं वो हमारे परिवार पर आरोप लगाते हैं.''

यह भी पढ़ें- RJD प्रत्याशी अर्चना रविदास का Video वायरल, जमुई सीट से लड़ रही चुनाव

मीसा भारती के बयान पर बीजेपी का पलटवार

वहीं आपको बता दें कि अब लालू की बेटी मीसा भारती के इस बयान ने तूल पकड़ लिया है. इस पर बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ रामकृपाल यादव ने भी लालू परिवार पर हमला बोला है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि, ''जो लोग डरे सहमे हैं उनकी आवाज निकल रही है. यही लोग हैं जो चपरासी क्वार्टर में रहते थे. आज महलों में रहते हैं.''

रामकृपाल यादव ने भी किया पलटवार

इसके अलावा आपको बता दें कि एनडीए के पाटलिपुत्र सीट से प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने चैलेंज करते हुए कहा है कि, ''पहले तो जेल पहुंचाने वाले लोग अपनी खैरियत कर लें. अपने आप को बचा लें. चुनौती देते हैं कि रामकृपाल यादव जो 40 वर्षों से राजनीतिक जीवन में है और छह बार सांसद, दो बार विधानसभा सदस्य रह चुका है, उसके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जेल पहुंचाकर दिखाएं. हमारे एफिडेविट के बाद कोई संपत्ति नहीं है. इन संपत्ति की जांच कर देख लें. हमारे पास दिल्ली में फार्म हाउस नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी तो आसमान हैं. उन पर जो थूकेगा उसके ऊपर खुद थूक पड़ेगी.''

HIGHLIGHTS

  • मीसा भारती के बयान ने पकड़ा तूल
  • बीजेपी ने किया लालू परिवार पर पलटवार 
  • रामकृपाल यादव ने भी किया पलटवार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News bihar politics news Latest News of Bihar Politics Patna Breaking Hindi News bihar politics nitish kumar bihar politics Party Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Elec Bihar Politics RJD
Advertisment