Bihar Politics News: बांका जिले के आजाद उच्च विद्यालय विशनपुर मैदान पर बुधवार को राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने व्यक्त किया कि, ''हम मोदी नहीं बल्कि मुद्दे की बात करने आए हैं.'' वहीं आगे तेजस्वी यादव ने विश्वास जताते हुए कहा कि, ''देश में गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार वासियों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ पांच सौ रुपये में गैस सिलेडर दी जाएगी.'' इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, ''17 महीने के अपने उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में पांच लाख नौकरियां देने का काम किया.''
आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''इसमें महिला विशनपुर पंचायत में 120 लोग सहित धोरैया के चार सौ लोग शामिल हैं. हमारी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी से है. हमने बिहार में 50 हजार करोड़ के निवेश को लेकर साइन कराया, लेकिन चाचा ने धोखा दिया. विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व एमएलसी संजय कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया.''
'चाचा नीतीश को हाईजैक कर लिया' - तेजस्वी यादव
वहीं आपको बता दें कि एक और सभा में तेजस्वी ने कहा है कि, ''प्रधानमंत्री की सभा में सीएम दिखाई नहीं दिए.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''भाजपा ने घबराकर चाचा नीतीश को हाईजैक कर लिया, नहीं तो 10 लाख लोगों को रोजगार देते. केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनी तो सभी बहनों को रक्षाबंधन पर एक-एक लाख रुपये का मदद देंगे.''
साथ ही तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''आइएनडीआइए की सरकार बनी तो देश से बेरोजगारी दूर की जाएगी. भाजपा राजनीतिक पार्टी नहीं, वाशिंग मशीन हो गई है, जिससे मिलते ही लोगों के सारे अपराध धुल जाते हैं. देश का विकास, बेरोजगारी एवं महंगाई जैसे मुद्दे पर सवाल उठाने वालों को भाजपा जेल भेज देती है.'' वहीं आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''उनके पिता लालू प्रसाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया और मेरे ऊपर भी कई मुकदमे दर्ज करा दिए.''
पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर कल (19 अप्रैल) होगा मतदान
आपको बता दें कि पहले चरण में जिन चार सीटों पर चुनाव होना है, वहां मुख्य मुकाबला दोनों गठबंधनों के बीच हो रहा है. नवादा में निर्दलीय प्रत्याशी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं. इन चारों सीटों पर महागठबंधन की ओर से राजद के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि एनडीए की ओर से औरंगाबाद और नवादा में भाजपा के प्रत्याशी चुनावी समर में ताल ठोंक रहे हैं तो गया में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जमुई से लोजपा (रामविलास) किस्मत आजमा रही हैं.
HIGHLIGHTS
Source : News State Bihar Jharkhand