तेजस्वी यादव का बड़ा बयान - 'BJP और PM Modi बिहार से डर गए हैं’

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. वहीं चुनावी सभाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इन बैठकों और रैलियों में नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गया जाने वाले हैं.

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. वहीं चुनावी सभाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इन बैठकों और रैलियों में नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गया जाने वाले हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Tejashwi Yadav On Election Campaign

तेजस्वी यादव ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. वहीं चुनावी सभाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इन बैठकों और रैलियों में नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गया जाने वाले हैं. इससे पहले वे अचानक वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनाव पर चर्चा की. साथ ही बैठक खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बात की. वहीं मीडिया के सामने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा है कि, ''प्रधानमंत्री कितनी बार भी बिहार आएं उनका हारना इस बार तय है.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी ने दिया जवाब, कहा- फर्जी डिग्री वाले हैं, फ्रॉड लोग हैं

'उनकी हार तय है' - तेजस्वी यादव 

आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''चुनाव में सभी लोग आते हैं, उनको भी आने दीजिए, इसमें कौन-सी बड़ी बात हैं. बिहार में जैसी स्थिति है, पीएम मोदी अगर 365 दिन भी यहां आते हैं तो भी उनकी हार तय है. प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोग सबसे अधिक अगर किसी चीज से डरे हुए हैं तो वह बिहार से डरे हुए हैं.''

'भाजपा के लोग डरे हुए हैं'- तेजस्वी यादव

वहीं आपको बता दें कि तेजस्वी ने आगे कहा कि, ''पीएम मोदी और भाजपा के लोग बिहार से डरे हुए हैं. ये लोग बिहार में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. अपनी जांच एजेसिंयों को भी बिहार में ही रखे हुए हैं.'' वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''प्रधानमंत्री आएं, गृह मंत्री आएं, लेकिन मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दे की बात करें, किसानों की बात करे, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करे, बिहार के विशेष पैकेज के बारे में बात करें. नौकरी के बारे में बात करें, बिहार से पलायन कैसे रोके ये बात करें, बिहार में करखाना लगाएंगे की नहीं इसके बारे में बताएं.''

वहीं आगे तेजस्वी ने कहा कि, ''चुनाव के समय ये लोग तो आते हैं और वादा करके चले जाते हैं. पिछले चुनावों में उन्होंने कितने कारखाने लगाने का वादा किया था लेकिन 10 साल में क्या एक भी कारखाना खुला? कोई निवेश भी नहीं आया लेकिन गुजरात को देख लीजिए. सारी सुविधाएं गुजरात धकेल दी जाति हैं और जो बिहार उन्हें प्रचंड बहुमत देता है, उसे कुछ भी हासिल नहीं होता है.''

HIGHLIGHTS

  • बिहार में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
  • BJP और PM Modi बिहार से डर गए हैं’
  • '365 दिन भी आएंगे तो इनकी हार तय है'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News BJP Patna News bihar politics news Bihar politics update and details Tejashwi yadav Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD RLJD BJP JDU JDU BJP RJD leader Tejashwi Yada
Advertisment