Bihar Politics: क्या लालू यादव की कथित अवैध संपत्तियों पर बनेंगे स्कूल और अनाथालय? देखें

Bihar Politics: गृह मंत्री सम्राट चौधरी के बयान के बाद एनडीए सरकार ने संकेत दिए हैं कि लालू प्रसाद यादव द्वारा कथित रूप से राजनीति के जरिए अर्जित अवैध संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar Politics: गृह मंत्री सम्राट चौधरी के बयान के बाद एनडीए सरकार ने संकेत दिए हैं कि लालू प्रसाद यादव द्वारा कथित रूप से राजनीति के जरिए अर्जित अवैध संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Bihar Politics: बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी के हालिया मंतव्य के बाद एनडीए सरकार ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कथित अवैध संपत्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार का कहना है कि ये संपत्तियां राजनीति के जरिए गलत तरीके से अर्जित की गई हैं और इसमें समाज के गरीब तबके के हक की अनदेखी की गई है.

Advertisment

जेडीयू के एमआईसी सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि आरोप है कि नौकरी के बदले जमीन ली गई. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसमें कानून के तहत कार्रवाई जरूरी है. नीरज कुमार ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय को इंफोर्समेंट कंप्लेंट इंफॉर्मेशन के आधार पर ऐसी संपत्तियों को अधिग्रहित करने का अधिकार है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई पूरी की जाएगी और जब्त की गई संपत्तियों का उपयोग समाजहित में किया जाएगा. जेडीयू नेता ने कहा कि इन संपत्तियों पर विद्यालय, अनाथालय, अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास और दलित छात्रावास बनाए जाने चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी देख सके कि भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों का उपयोग समाज के भले के लिए कैसे किया गया.

Bihar News CM Nitish Kumar Samrat Choudhary lalu prasad yadav
Advertisment