Bihar Politics: गृह मंत्री सम्राट चौधरी के बयान के बाद एनडीए सरकार ने संकेत दिए हैं कि लालू प्रसाद यादव द्वारा कथित रूप से राजनीति के जरिए अर्जित अवैध संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Bihar Politics: बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी के हालिया मंतव्य के बाद एनडीए सरकार ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कथित अवैध संपत्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार का कहना है कि ये संपत्तियां राजनीति के जरिए गलत तरीके से अर्जित की गई हैं और इसमें समाज के गरीब तबके के हक की अनदेखी की गई है.
जेडीयू के एमआईसी सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि आरोप है कि नौकरी के बदले जमीन ली गई. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसमें कानून के तहत कार्रवाई जरूरी है. नीरज कुमार ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय को इंफोर्समेंट कंप्लेंट इंफॉर्मेशन के आधार पर ऐसी संपत्तियों को अधिग्रहित करने का अधिकार है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई पूरी की जाएगी और जब्त की गई संपत्तियों का उपयोग समाजहित में किया जाएगा. जेडीयू नेता ने कहा कि इन संपत्तियों पर विद्यालय, अनाथालय, अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास और दलित छात्रावास बनाए जाने चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी देख सके कि भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों का उपयोग समाज के भले के लिए कैसे किया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us