/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/02/pc-34-23-86.jpg)
nitish-kumar( Photo Credit : news nation)
'खेल' कर रहे CM साहब! विपक्षी एकता के मास्टरमाइंड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायकों के बाद अब जेडीयू सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं. वन टू वन मीटिंग का ये दौर आज सीएम आवास पर आयोजित हुआ, जहां नीतीश ने आगामी लोकसभा चुनाव, पार्टी और चुनावी तैयारियों के मद्देनजर चर्चा की. खबर है कि मुलाकातों का ये दौर अगले तीन दिनों तक चलेगा, जहां अलग-अलग बैठकों में नीतीश जेडीयू सांसदों से मिलेंगे. जहां एक तरफ पार्टी नेताओं का कहना है कि नीतीश की इन मुलाकातों का मकसद जमीनी हकीकत और चुनौतियों के बारे में फीडबैक लेना है, वहीं कयास है कि सीएम साहब की ये बैठकें, बिहार में बड़े खेल की ओर इशारा है....
क्या चल रहा है...
गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएम आवास पर जेडीयू सांसद दुलाल चंद गोस्वामी, सुनील कुमार, चन्द्रेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी और अनिल हेगड़े उनसे मिलने पहुंचे. वहीं इससे पूर्व बीते दिनों जेडीयू के एमएलए और एमएलसी की सीएम आवास पर आमद हुई थी. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सीएम नीतीश ने उनसे विधानसभा क्षेत्र को लेकर जानकारी ली, साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चाएं की, इसके अलावा सभी विधायकों को एकजुट रहने के लिए भी कहा है.
बैठक... इसलिए अहम
जान लें कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष एकजुटता का मिशन चला रहे हैं. उन्होंने बीती 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक बुलाई थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई दिग्गजों बैठक में शामिल हुए थे. ऐसे में नीतीश कुमार की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Source : News Nation Bureau