Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के गठबंधन आई.एन.डी.आई. के मुख्य चेहरे के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया है. इस पर राजद प्रमुख लालू यादव और नीतीश कुमार के नाराज होने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ''खड़गे के नाम पर नीतीश कुमार का नाराज होना स्वाभाविक है.'' चिराग पासवान ने आगे ये भी कहा कि, ''नीतीश कुमार का मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का विरोध करना बहुत स्वाभाविक है. इसलिए नहीं कि वह किसी दूसरे दल के नेता हैं, बल्कि इसलिए कि वह दलित समुदाय से हैं और ये बात जगजाहिर है.''
आपको बता दें कि चिराग पासवान ने आगे कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई चुनावी सभाओं में उदाहरण के तौर पर लोगों को समझाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस तरह दलित विरोधी सोच रखते हैं. नीतीश कुमार दलित समुदाय से आने वाले किसी भी व्यक्ति को आगे बढ़ते नहीं देख सकते.'' वहीं आगे चिराग ने ये भी कहा कि, ''मेरे नेता और मेरे पिता रामविलास पासवान को अपमानित करने के पीछे नीतीश कुमार के पास क्या कारण था? क्योंकि एक दलित समुदाय का व्यक्ति बिहार की राजनीति में आगे बढ़ रहा था, इसलिए किसी भी तरीके से उनको राजनीति से हटाया जाना ही नीतीश कुमार का एक मात्र मकसद था.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अभी कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा में ही किस तरह अपशब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया गया. इस तरह खड़गे के नाम पर बिखरना कुछ नया नहीं है.''
जानें क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें कि, विपक्षी दलों के गठबंधन की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन का चेहरा बनाने का प्रस्ताव रखा. इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत 12 पार्टियों ने इसका समर्थन किया, जबकि 28 पार्टियों के नेता बैठक में शामिल हुए. वहीं बताया जा रहा है कि खड़गे के नाम का प्रस्ताव सुनकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और जदयू नेता नीतीश कुमार नाराज हो गये और बैठक बीच में ही छोड़कर चले गये.
HIGHLIGHTS
- मल्लिकार्जुन खरगे नाम सुनते ही बिखरे लालू-नीतीश
- चिराग पासवान ने ली चुटकी
- कहा- 'वे नाम या दल नहीं, दलित विरोधी हैं'
Source : News State Bihar Jharkhand