logo-image

जदयू ने दिया महुआ मोइत्रा का साथ, मोदी सरकार पर दिया भड़काऊ बयान

एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म करने के फैसले पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताई है.

Updated on: 09 Dec 2023, 07:13 PM

highlights

  • जदयू ने दिया महुआ मोइत्रा का साथ
  • मोदी सरकार पर दिया भड़काऊ बयान
  • ललन सिंह-लोकसभा चुनाव 2024 में देख लेने की चुनौती

Patna:

एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म करने के फैसले पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसको लेकर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को कहा कि, ''टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मामले में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान न तो एथिक्स कमेटी में बात हुई है और न ही सदन में उनकी बात ठीक से सुनी गई है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''न्याय की प्रकृति है कि अगर किसी पर आरोप लगाया जाता है तो उसे भी सुना जाए, लेकिन महुआ मोइत्रा के मामले में ऐसा नहीं हुआ है. उनके पक्ष को न तो कमेटी ने सूना और ना ही सदन में सुना गया.''

वहीं, आपको बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद तीन राज्यों में बीजेपी की जोरदार जीत के बाद यह तय है कि ललन सिंह बीजेपी के बयानों पर जमकर बरसेंगे. उन्होंने कहा है कि, ''लोकसभा चुनाव आने दीजिए, उसके बाद मोदी की गारंटी का पता चल जाएगा. दरअसल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद बीजेपी ने इसे पीएम मोदी के प्रति जनता के विश्वास की जीत बताया है. इसलिए भाजपा ने नारा भी दिया है कि ''मोदी है तो जीत की गारंटी है.'' इस पर ललन सिंह ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें पीएम मोदी को चुनौती देते देखेंगे.''

यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

गौरतलब है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लोकसभा में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने का आरोप लगा था, उनके खिलाफ एथिक्स कमेटी में मामला दर्ज कराया गया था. वहीं शुक्रवार को लोकसभा में महुआ मामले की रिपोर्ट आई, जिसके बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. इस फैसले का विपक्षी दलों ने विरोध किया था. बता दें कि विपक्षी सदस्यों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया था, अब ललन सिंह ने भी महुआ का समर्थन किया है. वहीं, मौके पर राहुल गांधी समेत भारत के विपक्षी गठबंधन के कई नेता मौजूद थे, वहीं महुआ मोइत्रा ने बोलते हुए अपने पूर्व प्रेमी का भी जिक्र किया.

यह भी पढ़ें: अमित शाह के साथ होगी नीतीश की मीटिंग, सभी अटकलों पर CM ने लगाया विराम!