Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक नई करवट लेते हुए जन स्वराज पार्टी ने अपने पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के नाम की घोषणा की है. यह ऐलान पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने किया. खास बात यह रही कि यह निर्णय पार्टी की 150 सदस्यीय कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से लिया.
उदय सिंह, पूर्णिया लोकसभा सीट से दो बार बीजेपी के सांसद रह चुके हैं. 2019 में जब पूर्णिया सीट जेडीयू को चली गई थी, तो उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वे कांग्रेस से अलग हो गए और प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन स्वराज यात्रा से जुड़ गए. तब से ही वे पार्टी के लिए संसाधन और समर्थन उपलब्ध करवा रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने बताया कि जब वे जन स्वराज पार्टी के गठन की योजना बना रहे थे, तब उदय सिंह ने पहले ही अपने लोगों के माध्यम से इस नाम से चुनाव आयोग में पार्टी रजिस्टर करवा ली थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि कोई और इस नाम का इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया. पटना स्थित शेखपुरा हाउस, जो पप्पू सिंह का निवास है, उसका एक हिस्सा जन स्वराज पार्टी के कार्यालय के रूप में भी उपयोग हो रहा है.