Bihar Politics: सम्राट चौधरी के बयान से फिर गरमाई सियासत, सीएम नीतीश पर कसा तंज

बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ''अगर सीएम नीतीश कुमार बीजेपी की सदस्यता लेना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.''

बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ''अगर सीएम नीतीश कुमार बीजेपी की सदस्यता लेना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.''

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Bihar Politics Samrat Chaudhary

गरमाई बिहार की सियासत( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ''अगर सीएम नीतीश कुमार बीजेपी की सदस्यता लेना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.'' आगे सम्राट चौधरी ने तंज कस्ते हुए कहा कि, ''मैं तो कह ही रहा हूं कि नीतीश कुमार और लालू यादव बीजेपी की सदस्यता लेना चाहें तो उनका बीजेपी में स्वागत है.'' सम्राट चौधरी के इस तंज भरे बयान पर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- 'JDU-RJD के बीच कोई मनमुटाव नहीं'

आपको बता दें कि जब सम्राट चौधरी से शुक्रवार को लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ''किसका पैर कौन पकड़ रहा है. बिहार बीजेपी को इससे मतलब नहीं है. हमारे गठबंधन में यह स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में 40 की 40 सीटों पर हराना है.'' वहीं बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन की अटकलों पर पूछे गए सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''आप लोग सपना देख रहे हैं. क्या गठबंधन को लेकर कोई बैठक हुई है?'' साथ ही आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''हमारी बैठक हमारे कार्यक्रम को लेकर हुई है.'' 

बीजेपी के कार्यक्रमों को लेकर दी जानकारी

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे सम्राट चौधरी ने बताया है कि, ''बिहार बीजेपी ने अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. वहीं 15 जनवरी को 'दीवार लेखन' के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने पूरे देश में अभियान की शुरुआत की. हम लगातार तीर्थ स्थानों पर मंदिर सफाई अभियान चला रहे हैं. हम आपको बता दें कि हम लाभार्थी संपर्क अभियान चलाएंगे, हम ग्राम संपर्क अभियान चलाएंगे, जो काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है उसको लेकर हम गांव में स्वयं सहायता समूह के बीच में, बहनों के बीच और गांव में जाएंगे.''

'बिहार की जनता फिर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाए' - सम्राट

वहीं आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, ''15 साल तक लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री रहे. 18 वर्ष से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. 2024 में बिहार की जनता से चाहते हैं कि बिहार के विकास की बाधा को तोड़ते हुए अपार बहुमत से फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएं.''

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी के बयान से फिर गरमाई सियासत
  • सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज
  • कहा- 'अगर CM नीतीश बीजेपी में आना चाहते हैं तो...'

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav PM modi Lok Sabha Elections 2024 Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Lok Sabha elections 2024 in Bihar Lok Sabha Elections Tejashwi yadav Patna Breaking News Bihar Hindi News cm-nitish-kuma samrat-chaudhary
      
Advertisment