New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/bm4m8IRsLLJUFHjKPrCA.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. यही वजह है कि प्रदेश के साथ-साथ देश में भी सियासी पारा हाई है. हाल में महागठबंधन ने पटना में एक अहम बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस, राजद समेत इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया और आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने चुनावी माहौल में हलचलें और तेज कर दी हैं. जी हां बिहार चुनाव से पहले एक बड़ा खेला हो गया है. दरअसल राजद के पूर्व सांसद और प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर पासवान की बहू ने आरजेडी छोड़ दी है. यही नहीं उन्होंने बीजेपी का दामन भी थाम लिया है.
राष्ट्रीय जनता दल के लिए बुरी खबर सामने आई है. चुनाव से पहले जहां पार्टी अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी है औऱ जीत के दावे कर रही है वहीं पार्टी के नेता दल को छोड़कर विरोधी दलों में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब प्रीति राज का नाम भी शामिल हो गया है. प्रीति राज राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद पीताम्बर पासवान की बहू है. खास बात यह है कि प्रीति ने गुरुवार को ही बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता भी ग्रहण कर ली है.
प्रीति राज ने पटना स्थित बीजेपी के मुख्यालय में ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे. वहीं पार्टी जॉइन करते ही प्रीति ने आश्वासन दिया कि वह बीजेपी में आने के बाद पार्टी की जीत के लिए हर संभव कोशिश करेंगी. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी से जुड़कर वह देश और बिहार के विकास में अपना योगदान भी देंगी.
बीजेपी इन दिनों बिहार चुनाव में पूरी तरह जुटी हुई है. एक ओर जहां पार्टी ने नए नेताओं को जोड़ा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में चुनाव से पहले जोश भी भरा जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी मंगल तालाब स्थित एक ऑडिटोरियम में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आने वाले चुनाव की रणनीति पर विचार करने के साथ ही घर-घर जाकर लोगों को बीजेपी की उपलब्धियों से अवगत कराने की बात भी कही गई.
यह भी पढ़ें - Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 3 घंटे तक चली महागठबंधन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
यह भी पढ़ें - Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की अहम बैठक, सामने आई सबसे बड़ी चुनौती