logo-image

बिहार में चुनावी हलचल तेज: लालू यादव की दोनों बेटियों पर CM नीतीश का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा?

एक तरफ बिहार में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के 2024 चुनाव में उतरने से सियासी घमासान मच गया है.

Updated on: 08 Apr 2024, 01:17 PM

highlights

  • बिहार में चुनावी हलचल तेज 
  • लालू की दो बेटियों पर CM का रिएक्शन
  • मुख्यमंत्री नीतीश ने गिनाए काम

Patna:

Nitish Kumar News: एक तरफ बिहार में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के 2024 चुनाव में उतरने से सियासी घमासान मच गया है. दरअसल, लालू यादव की दोनों बेटियों को लेकर सोमवार (08 अप्रैल) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. नीतीश कुमार ने कहा है कि, ''देख लीजिए उन सब का कोई मतलब नहीं है. जो मन में आता है करते रहें.''

आपको बता दें कि लालू-राबड़ी के शासनकाल को लेकर नीतीश कुमार ने कहा है कि, ''कोई काम किया है क्या? पहले कितना झंझट होता था. हम लोग आए तब ही न सब कुछ शांत किए.'' वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''2005 के पहले माता-पिता (लालू-राबड़ी) 15 साल रहे, कोई काम हुआ है? शाम में कोई डर के मारे घर से निकलता था?'' अब मुख्यमंत्री के इस बयान से बिहार की सियासत और गरमा गई है.

मुख्यमंत्री ने गिनाए काम

वहीं आपको बता दें कि आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ''अभी देखिए पटना या कहीं भी कैसी-कैसी बिल्डिंग बन रही है. एक-एक चीज तैयार हुआ है.'' इसके अलावा आगे राजद पर हमला करते हुए कहा कि, ''अपना प्रचार प्रसार करते रहते हैं. हम लोग काम में लगे रहते हैं, बाकी कोई बिना काम किए प्रचार करता है... छोड़िए. एक-एक चीज तय करना किसका काम है?''

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने छू लिए PM मोदी के पैर, RJD ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

'काम के बल पर जा रहे लोगों के बीच' - नीतीश कुमार

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बातचीत में लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ''हम लोग चुनाव जीतेंगे, काम के बल पर हम लोग लोगों के बीच जा रहे हैं. वह लोग (आरजेडी) कोई काम नहीं किया है. हमारे काम का श्रेय ले रहा है. हम लोग चुनाव जीतेंगे. हम लोग आगे भी चुनाव प्रचार करेंगे और कर रहे हैं.''

साथ ही आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगी, जबकि दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य सारण से अपनी किस्मत आजमाएंगी. इसके अलावा दोनों बेटियां अपने-अपने क्षेत्र में लगातार रोड शो के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. इससे जुड़े सवाल पर सोमवार को नीतीश कुमार ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.