CM नीतीश ने PM के पैर छुए', तेजस्वी के बयान पर भड़के विजय चौधरी, जानें क्या कहा?

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं. रविवार को नवादा में पीएम मोदी की रैली के दौरान सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि, ''उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए.''

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं. रविवार को नवादा में पीएम मोदी की रैली के दौरान सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि, ''उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Vijay Kumar Chaudhary

नीतीश कुमार वीडियो( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Vijay Chaudhary Statement: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं. बता दें कि रविवार को नवादा में पीएम मोदी की रैली के दौरान सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि, ''उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए.'' अब इसको लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस बयान पर सोमवार को जेडीयू मंत्री विजय चौधरी भड़क गये. विजय चौधरी ने कहा कि, ''वो खुद मंच पर मौजूद थे. उस वीडियो को देखिएगा, उसमें पीएम और सीएम के हाथ साथ में है. ऐसी कोई बात नहीं है. चुनाव में कोई विकास के मुद्दे की बात नहीं करे, जनता की हित की बात नहीं करे, आप क्या करना चाहते हैं, इसकी बात नहीं कर रहे हैं. कौन किसको कैसे देखा? कौन किसको कहां छुआ? ये चुनाव का मुद्दा होता है? ये तो दिवालियापन की निशानी होती है.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने छू लिए PM मोदी के पैर, RJD ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

RJD ने शेयर किया है CM का वीडियो

आपको बता दें कि नवादा में पीएम मोदी की रैली को लेकर राजद के सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. बता दें कि इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा गया है कि, ''मंच पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए. आज हर उन करोड़ों बिहारियों को घोर पीड़ा और शर्मिंदगी हुई, जिनकी भावना नरेंद्र मोदी द्वारा बिहारियों के DNA पर सवाल उठाने पर आहत हुई थी.''

ट्रोलर्स के निशाने पर CM नीतीश

इसके साथ ही आपको बता दें कि रविवार को नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला था. वहीं, पीएम मोदी ने राम मंदिर से लेकर धारा 370 तक कई मुद्दों पर 'भारत' गठबंधन पर निशाना साधा और राजद पर भी हमला बोला. बता दें कि इस दौरान सीएम नीतीश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीएम नीतीश ने संबोधित करते हुए एनडीए के लिए 4000 सांसदों की जीत की अपील की. अब इसे लेकर सीएम नीतीश ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं और विपक्षी पार्टियां भी लगातार चुटकी ले रही हैं.

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी के बयान पर भड़के विजय चौधरी
  • RJD ने शेयर किया है CM का वीडियो
  • ट्रोलर्स के निशाने पर CM नीतीश

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Bihar Politics News Today Bihar political news Latest Bihar Politics New
      
Advertisment