Bihar Politics: सीएम नीतीश का केंद्र पर हमला, कहा-हम लोग कभी भी चुनाव के लिए तैयार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मॉरिशस के राष्ट्रपिता सर शिवसागर रामगुलाम की जयंती पर गांधी मैदान के दक्षिण छोर पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मॉरिशस के राष्ट्रपिता सर शिवसागर रामगुलाम की जयंती पर गांधी मैदान के दक्षिण छोर पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
nitish kumar pc

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मॉरिशस के राष्ट्रपिता सर शिवसागर रामगुलाम की जयंती पर गांधी मैदान के दक्षिण छोर पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला मंडल भी उनके साथ मौजूद रहे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश ने लोकसभा के विशेष सत्र के बुलाने और अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे मुक्ति मिलेगी तो सारा देश ठीक हो जाएगा.

Advertisment

हम लोग कभी भी चुनाव के लिए तैयार: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब देख लीजिए समय से पहले विशेष सत्र भी बुलाया जा रहा है, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. हम लोग पूरी तरीके से हर समय तैयार हैं. चाहे यह लोग कुछ भी कर ले. वहीं, समय से पहले चुनाव कराने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो हम पहले से कह रहे हैं कि चुनाव पहले भी हो सकता है, लेकिन हम लोग पूरी तरीके से तैयार हैं. बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि संसद में हमारे जो भी सदस्य हैं वे सक्रिय हैं, वे अपनी बात रखेंगे केंद्र सरकार पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं, हम इंतजार कर रहे हैं जितनी जल्दी चुनाव करा दें, उतना अच्छा है. जब चुनाव हो हम लोग तैयार हैं. हम लोगों कोई दिक्कत नहीं है. इंडिया गठबंधन मजबूत है. मजबूती से चुनाव भी लड़ेगा. चुनाव कराने का अधिकार भारत सरकार को है. लोकसभा चुनाव जल्दी करा दें.

ये भी पढ़ें-मिशन 2024 : BJP लगाएगी जीत की हैट्रिक या I.N.D.I.A. का दिखेगा दम, CPI(ML)L के राजू यादव हैं 'बाजीगर', जानिए-क्या कहते हैं आंकड़े?

मीडिया को भी हम लोग कर देंगे स्वतंत्र: नीतीश कुमार

वहीं, मीडिया को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमारी सरकार केंद्र में आएगी तो मीडिया को भी हम लोग स्वतंत्र कर देंगे. उनकी आजादी को अभी कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया है, लेकिन जब हम आएंगे तो उनको भी स्वतंत्र रूप से कम करने दिया जाएगा. वहीं, सनातन के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप रहे तो तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनसे पूछ लीजिए.

HIGHLIGHTS

  • सीएम नीतीश का केंद्र पर हमला
  • हम लोग कभी भी चुनाव के लिए तैयार
  • उनसे मुक्ति मिलेगी तो सारा देश ठीक हो जाएगा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Loksabha Election 2024 CM Nitish Kumar
      
Advertisment