युवा नेता के चलते BJP की पहली पसंद बने चिराग, जानें क्यों नहीं मिली चाचा पारस को तवज्जो?

बिहार में बढ़ती सियासत के बीच एनडीए में सीट शेयरिंग का मसला अब सुलझ गया है. एक जगह जहां मामला फंस रहा था वो था चिराग पासवान का गुट, लेकिन अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मसले को सुलझा लिया है.

बिहार में बढ़ती सियासत के बीच एनडीए में सीट शेयरिंग का मसला अब सुलझ गया है. एक जगह जहां मामला फंस रहा था वो था चिराग पासवान का गुट, लेकिन अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मसले को सुलझा लिया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
chirag paswanlochpa

लोकसभा चुना( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Political News: बिहार में बढ़ती सियासत के बीच एनडीए में सीट शेयरिंग का मसला अब सुलझ गया है. एक जगह जहां मामला फंस रहा था वो था चिराग पासवान का गुट, लेकिन अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मसले को सुलझा लिया है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि चिराग पासवान को चार सीटें देकर मना लिया गया है. जबकि पहले सूत्र बता रहे थे कि चिराग पासवान को पांच सीट दिए जा रहे हैं. हालांकि सूत्रों से खबर आ रही थी कि सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान नाराज हैं. आज हम आपको बताएंगे कि चिराग पासवान के वो 4 मजबूत पक्ष क्या हैं, जिसके कारण बीजेपी को उनकी शर्तें माननी पड़ीं.
चिराग पासवान अपनी जाति के अलावे अन्य जातियों में भी पॉपुलर

Advertisment

आपको बता दें कि चिराग पासवान को न सिर्फ अपनी जाति के युवा बल्कि बिहार की अन्य जातियों के युवा भी पसंद करते हैं. चिराग पासवान जिस तरह से फर्स्ट बिहारी की बात करते हैं, वह युवाओं में जोश भरने का काम करता है. बता दें कि पिछली बार भी विधानसभा चुनाव में युवाओं ने जमकर वोट किया था. हालांकि उन्हें सिर्फ एक सीट ही मिल पाई थी.

यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी से क्यों मिले डिप्टी सीएम, संतोष सुमन ने किया खुलासा

रामविलास पासवान के बेटे होने का  मिला फायदा

आपको बता दें कि दिवंगत लोजपा नेता रामविलास पासवान के बेटे होने का फायदा भी उन्हें मिलता दिख रहा है. चिराग पासवान को उनके चाचा पशुपति पारस के मुकाबले पहला उत्तराधिकारी माना जा रहा है.

युवा चेहरा होने के चलते BJP की पहली पसंद हैं चिराग 

इसके साथ ही आपको बताते चले कि चिराग पासवान एक युवा नेता हैं, जिसके चलते बिहार की जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं. वहीं बीजेपी भी युवा नेता को ज्यादा तरजीह दे रही है. इस वजह से बीजेपी को पशुपति पारस की तुलना में चिराग पासवान को लेने में ज्यादा फायदा नजर आ रहा है.

भाषण की कला में आगे चिराग पासवान 

वहीं आपको बता दें कि चिराग पासवान युवा नेता होने के साथ-साथ भाषण देने की कला में भी काफी अच्छे हैं. चिराग पासवान अक्सर युवाओं के बीच जोरदार भाषण देते हैं, खासकर नीतीश कुमार को चुनौती देते नजर आते हैं.

HIGHLIGHTS

  • युवा नेता के चलते BJP की पहली पसंद बने चिराग
  • रामविलास पासवान के बेटे होने का मिला फायदा
  • भाषण की कला में भी आगे हैं चिराग पासवान 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics BJP Chirag Paswan Patna News Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD RLJD BJP JDU JDU BJP Chirag attack on Nitish Governme
      
Advertisment