Advertisment

Bihar Politics: बीजेपी ने दिखाए तेवर, मानसून सत्र होगा हंगामेदार

10 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. मानसून सत्र को सुचारू ढंग से चलाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, लेकिन सर्वदलीय बैठक का बीजेपी ने बहिष्कार किया.

author-image
Jatin Madan
New Update
bihar vidhansabha

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

10 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. मानसून सत्र को सुचारू ढंग से चलाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, लेकिन सर्वदलीय बैठक का बीजेपी ने बहिष्कार किया. BJP का कोई भी नेता इस बैठक में नहीं पहुंचा था. बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार सदन के अंदर किन-किन मुद्दों पर चर्चा होगी उसका विस्तृत विवरण नहीं दे रही है. सरकार नहीं चाहती है कि सदन के अंदर विपक्ष के सामने उन मुद्दों पर चर्चा हो जिन मुद्दों पर सरकार घिरती नजर आ रही है.

बीजेपी करेगी सदन तक मार्च

वहीं, इस बार मानसून सत्र को लेकर BJP ने कमर कस ली है. BJP का साफ कहना है कि सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाएंगे. शिक्षा नियमावली में बदलाव को लेकर मार्च करेंगे और सदन नहीं चलने देंगे. जिसको लेकर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा कि यह तो धमकी दिया जा रहा है कि वह सदन नहीं चलने देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि BJP के पास कोई कारण नहीं है इस वजह से इस तरिके का बयान दे रहे हैं. सदन में अपनी बात रखें, धमकी ना दें. 

सत्र को लेकर तैयारियां पूरी

वहीं, आपको बता दें कि इस बैठक में शिरकत करने के लिए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी,  DGP आरएस भट्टी समेत कई अधिकारी पहुंते. मानसून सत्र को लेकर डीएम ने तैयारियों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर तमाम जगहों पर स्कैनर मशीन लगायी गई है. अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, हमेशा मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में पानी भर जाता था, जिसको लेकर इस बार तैयारियां जो है वह पूर्ण की गई है. पंपिंग सेट नगर निगम के द्वारा लगाया गया है ताकि बारिश में परेशानी न आए.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में अफसरशाही हावी? पहले सुधाकर सिंह की तो अब चंद्रशेखर की नहीं सुनते अधिकारी

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र

  • 10 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र
  • मानसून सत्र के पहले दिन सदन में नए सदस्य लेंगे शपथ
  • शोक प्रकाश के साथ पहले दिन की कार्यवाही होगी स्थगित
  • सत्र में अगले दो दिनों तक राजकीय विधेयक पर होगी चर्चा
  • तीसरे दिन 2023-2024 के अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा
  • मानसून सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी सदस्यों के होंगे कार्य
  • 14 जुलाई को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का समापन

HIGHLIGHTS

  • सर्वदलीय बैठक का BJP ने किया बहिष्कार
  • सर्वदलीय बैठक में नहीं पहुंचे BJP के नेता
  • नेता प्रतिपक्ष ने पक्षपात का लगाया आरोप
  • विजय सिन्हा ने सरकार पर लगाया आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar BJP monsoon-session Bihar Assembly Monsoon session Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment