Bihar Politics: आनंद मोहन का बड़ा बयान, कहा- भाजपा वाले मेरे पीछे पड़े हुए हैं

बिहार में पूर्व सांसद आनंद मोहन जब से जेल से बाहर निकले ही, तभी से वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं, पूर्व सांसद के बाहर आते ही कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने में जुट गए हैं.

बिहार में पूर्व सांसद आनंद मोहन जब से जेल से बाहर निकले ही, तभी से वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं, पूर्व सांसद के बाहर आते ही कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने में जुट गए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
anand mohan

आनंद मोहन का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में पूर्व सांसद आनंद मोहन जब से जेल से बाहर निकले ही, तभी से वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं, पूर्व सांसद के बाहर आते ही कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने में जुट गए हैं. साथ ही पूर्व सांसद कार्यकर्ताओ को गोलबंद करने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा करते भी दिख रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ जहानाबाद पहुंचे. जैसे ही आनंद मोहन अपनी पत्नी के साथ जहानाबाद पहुंचे, वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान एक निजी होटल में पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update Today: समस्तीपुर का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार, अभी और सताएगी गर्मी

भाजपा वाले मेरे पीछे पड़े हुए हैं- आनंद मोहन

इस दौरान प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने राजनीतिक मुद्दों को लेकर कई तरह की जानकारी दी और साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पिछले 16 वर्षों से जेल में था, मैंने किसी का क्या बिगाड़ा. बावजूद इसके भाजपा वाले मेरे पीछे पड़े हुए हैं. भाजपा ने कृष्णैया की पत्नी को उकसाया और फिर सुप्रीम कोर्ट में मेरे रिहाई के खिलाफ अपील दायर कराया है. जिस तरह से भाजपा के लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं, इसका जवाब जनता उन्हें जरूर देगी. वहीं, जब पूर्व सांसद से पूछा गया कि 2024 के चुनाव में क्या होगा, तो उन्होंने कहा कि अभी बहुत लंबा वक्त है, समय आने दीजिए. सभी मुद्दों का जवाब जनता चुन-चुन कर देगी. 

प्रधानमंत्री को रेल मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए

इसके अलावा उनसे ओडिशा रेल हादसे के बारे में भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. ओडिशा में रेल हादसा बहुत भीषण हुआ और इसमें 300 लोगों की नहीं 3000 लोगों की मौत हुई है. सरकार ने किसी पर कोई एक्शन नहीं लिया. इसके साथ ही पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री को रेल मंत्री से इस्तीफा मांगना चाहिए या रेल मंत्री को खुद ही नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • आनंद मोहन का बड़ा बयान
  • कहा- भाजपा वाले मेरे पीछे पड़े हुए हैं
  • ओडिशा रेल हादसे पर भी दिया बयान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Anand Mohan bihar News bihar Latest news
      
Advertisment