महिला उम्मीदवार की मौजूदगी में मां को गालियां, चिराग ने तेजस्वी यादव की मंशा पर उठाए सवाल

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव की सभा में मंच के सामने भीड़ में से किसी ने चिराग पासवान की मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
chirag paswan

चिराग तेजस्वी ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव की सभा में मंच के सामने भीड़ में से किसी ने चिराग पासवान की मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया. उसके बाद से ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब इस मामले को लेकर चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि बुधवार (17 अप्रैल) को जमुई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग ने कहा कि, ''मेरे सामने अगर कोई राबड़ी देवी और मीसा भारती के बारे में ऐसा बोलता तो मैं बर्दाश्त नहीं करता.'' 

Advertisment

आपको बता दें कि आगे चिराग पासवान ने कहा कि, ''किसी की मां-बहन को सरेआम गाली देना महिलाओं का अपमान है. जो लोग महिलाओं का ही सम्मान नहीं करते, वो अपने क्षेत्र की क्या रक्षा कर पाएंगे?'' वहीं आगे चिराग पासवान ने भावुक होते हुए कहा कि, ''जो व्यक्ति अपनी मां अपने परिवार के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकता वह अपने क्षेत्रवासियों की क्या रक्षा कर पाएगा?'' इसके साथ ही उन्होंने आगे साल 1990 की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि, ''यह जंगलराज की याद दिलाता है.''

यह भी पढ़ें: काराकाट की जनता को पवन सिंह ने किया प्रणाम, कहा- मैं आ रहा हूं..

जानें क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमुई जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तो राजद के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने ही भीड़ में से किसी ने विजय प्रकाश को आवाज लगाई और चिराग पासवान की मां के लिए अपशब्द कहे, जिसके बाद से ही वो वीडियो वायरल होने लगा. हालांकि घटना के बाद पूर्व मंत्री विजय प्रकाश हाथ जोड़कर कार्यकर्ता को समझाते दिखे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में छलके चिराग पासवान के आंसू

इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग पासवान की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि, ''हमने गौतम बुद्ध, महावीर की धरती पर अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा किया है. आप लोगों का प्यार स्नेह और भरपूर समर्थन मिला है. आशा करता हूं कि वही प्यार स्नेह हमारे जीजा और जमुई लोकसभा के प्रत्याशी अरुण भारती को देंगे.'' वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''आरजेडी का मतलब ही है झूठ, फरेब, बेजुबानी की आदत. यही जंगलराज सरकार की सोच थी. कुशासन की सरकार थी, जिसे हमने-आपने सुना है और उस याद को ताजा किया है.'' 

HIGHLIGHTS

  • महिला उम्मीदवार की मौजूदगी में मां को गालियां
  • चिराग ने तेजस्वी यादव की मंशा पर उठाए सवाल
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में छलके चिराग पासवान के आंसू

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav Chirag Pa Lalu Yadav Patna News bihar politics news Tejashwi Yadav Elections Campaign Big Breaking News bihar politics Party BJP RJD Latest Bihar Politics News Misha Bharti Rabri Devi Bihar Politics RJD LJP Chief Chirag Paswan Chirag Paswan
      
Advertisment